हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के 92 साल पुराने इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. कंपनी ने पहली बार किसी महिला को अपनी कमान सौंपी है. प्रिया नायर को HUL का अगला सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वे मौजूदा सीईओ रोहित जावा की जगह लेंगी, जिनका कार्यकाल 31 जुलाई को पूरा हो रहा है. 1 अगस्त 2025 से प्रिया आधिकारिक रूप से इस अहम पद का कार्यभार संभालेंगी.
इस समय प्रिया नायर यूनिलीवर की ग्लोबल ब्यूटी एंड वेलनेस यूनिट की प्रेसिडेंट हैं. यह यूनिट यूनिलीवर की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली इकाई मानी जाती है, जिसमें दुनियाभर के दर्जनों देशों में मौजूद ब्यूटी ब्रांड्स शामिल हैं. प्रिया की रणनीतिक सोच और नेतृत्व क्षमता ने कंपनी को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
कहां से की पढ़ाई-लिखाई
पढ़ाई-लिखाई की बात की जाए तो प्रिया नायर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है.
कॉर्पोरेट की दुनिया में प्रेरणा
प्रिया नायर का मानना है कि कॉर्पोरेट जीवन में सबसे जरूरी चीज है – खुद को जानना और यह समझना कि आप क्या करना चाहते हैं. उनका कहना है अगर आपको ये समझ आ गया कि आपको किस दिशा में बढ़ना है, तो आप कॉर्पोरेट की किसी भी चुनौती का डटकर सामना कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी
महिलाओं के लिए मिसाल
HUL जैसी दिग्गज कंपनी की कमान संभालने वाली पहली महिला बनकर प्रिया नायर न सिर्फ कॉर्पोरेट जगत में एक नई लकीर खींच रही हैं, बल्कि वे लाखों लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं. वे इस बदलाव की प्रतीक हैं कि अब महिलाएं सिर्फ बराबरी की बात नहीं कर रहीं, बल्कि जिम्मेदारी और नेतृत्व की भूमिका में आगे बढ़कर अपने कंधों पर कंपनियों का भविष्य संभाल रही हैं.
कंपनी की ओर से स्वागत
HUL की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रिया का विजन, अनुभव और ग्राहकों की समझ उन्हें इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार बनाता है. कंपनी को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में HUL और मजबूत और आधुनिक ब्रांड के रूप में उभरेगी.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
HUL की कमान संभालेंगी पहली महिला CEO, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रिया नायर
13