Hyderabad Building Collapsed: हैदराबाद में तीन मंजिला इमारत की छत ढहने से भयावह हादसा, 5 लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

by Carbonmedia
()

हैदराबाद के मेडचल पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दुखद हादसे ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है. मेडचल के मुख्य बाजार में स्थित एक पुरानी तीन मंजिला इमारत की छत अचानक ढह गई, जिसके मलबे में पांच लोगों के दबे होने की आशंका है. 
इस हादसे ने क्षेत्र में तनाव और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस, अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें बचावकार्य में जुटी हुई हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ, जब बाजार में सामान्य गतिविधियां चल रही थीं. इमारत में एक किराना दुकान और कुछ आवासीय फ्लैट थे. 
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छत के ढहने से पहले एक जोरदार आवाज सुनाई दी, जिसके बाद धूल का गुबार उठा और लोग चीखने-चिल्लाने लगे. एक स्थानीय निवासी रमेश यादव ने कहा, “हम समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ. अचानक छत गिर गई, और लोग मलबे में फंस गए. यह बहुत डरावना था.”
मेडचल-मल्काजगिरी पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, “हमें तत्काल सूचना मिली और हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंची. बचावकार्य जारी है और हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जाए.” प्रारंभिक जांच में इमारत की पुरानी संरचना और रखरखाव की कमी को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है. हालांकि, कुछ लोगों ने सिलेंडर विस्फोट या भारी बारिश के प्रभाव की आशंका जताई, लेकिन पुलिस ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मेडचल में हुए इस हादसे से मैं स्तब्ध हूं. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बचावकार्य में कोई कसर न छोड़ी जाए और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए.” स्थानीय प्रशासन ने घायलों के लिए नजदीकी अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला : भूपेश और चैतन्य बघेल की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनी, हाई कोर्ट जाने की दी सलाह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment