IAS S Siddharth: नवादा में IAS एस सिद्धार्थ का दिखा अनोखा रूप, टी स्टॉल में बनाई चाय, मदरसे के बच्चों को किया सलाम

by Carbonmedia
()

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने नवादा जिले का दौरा किया. उन्होंने नवादा के गोनौरी रामकली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मगध क्षेत्र के शिक्षकों से मुलाकात की. शिक्षकों के साथ बेंच पर बैठकर नवादा, औरंगाबाद, गया, अरवल और जहानाबाद के शिक्षकों की समस्याएं सुनीं. स्थानांतरित किए गए शिक्षकों की शिकायतें भी सुनीं.
एस सिद्धार्थ ने स्कूल का निरीक्षण किया 
इसके बाद वे अकबरपुर प्रखंड के रजहत गांव के उर्दू विद्यालय पहुंचे. उन्होंने स्कूल के कक्षा-कक्ष, शौचालय और रसोईघर का निरीक्षण किया. शिक्षकों ने उन्हें विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया. इस बीच ऑनलाइन कक्षाएं लेने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. 
यह कदम शिक्षा के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अपने दौरे के दौरान, डॉ. सिद्धार्थ ने राजहट गांव के एक उर्दू स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने कक्षाओं, स्नानघरों और रसोई का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई.
इसी दौरान डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने मदरसे में रुककर वहां पढ़ रहे बच्चों से मुलाकात की. बच्चों का “सलाम वालेकुम”  कह कर अभिवादन किया और उनसे बातचीत की. वहीं पटना लौटते समय बख्तियारपुर के पास सड़क किनारे एक छोटी दुकान पर रुककर उन्होंने लिट्टी-चाय का आनंद लिया. एस सिद्धार्थ ने ना केवल लिट्टी-चाय का आनंद लिया बल्कि खुद से चाय भी बनाई.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उनके चाय बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा. ये देख स्थानीय लोगों ने अपर मुख्य सचिव की सरलता की सराहना की. उनका यह व्यवहार अनूठा है, क्योंकि वे जहां भी जाते हैं, लोगों से सीधे जुड़ते हैं और स्थानीय स्तर की चीजों में रुचि लेते हैं. बता दें कि एस सिद्धार्थ के ऐसे कई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिससे उनके जमीन से जुड़े होने की रुचि का पता चलता है. 
ये भी पढ़ें: Chirag Paswan Threat: चिराग पासवान को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, मेराज अब खोलेगा राज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment