ICC ने PCB मीडिया मैनेजर की रिकॉर्डिंग पर आपत्ति जताई:PCB ने कहा- मीडिया मैनेजर टीम का हिस्सा और कैमरा इस्तेमाल मान्य

by Carbonmedia
()

दुबई में 14 सितंबर 2025 को हुए भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। PCB ने ICC के सीईओ संजोग गुप्ता के ईमेल का जवाब देते हुए अपनी सफाई दी है।
इस विवाद में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप और PCB के मीडिया की ओर से नियमों के उल्लंघन का मामला शामिल है। प्रोटेक्टेड मैच ऑफिशियल्स एरिया के नियमों के उल्लंघन का लगाया था आरोप
दरअसल, 18 सितंबर को ICC के सीईओ संजोग गुप्ता ने PCB को एक ईमेल भेजकर उनके मीडिया मैनेजर की ओर से पीएमओए (प्रोटेक्टेड मैच ऑफिशियल्स एरिया) नियमों के उल्लंघन की बात उठाई।
इस ईमेल में कहा गया कि PCB के मीडिया मैनेजर ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा और कोच माइक हेसन के बीच हुई बैठक को गलत तरीके से रिकॉर्ड किया। इस दौरान एंटी-करप्शन यूनिट (ACU) के अधिकारी ने फोन ले जाने और रिकॉर्डिंग करने पर आपत्ति जताई थी, लेकिन PCB ने इसे नजरअंदाज कर दिया। PCB की सफाई, मीडिया मैनेजर को कैमरा लेना जाने की अनुमति
PCB अपने जवाब में कहा कि उनका मीडिया मैनेजर टीम का हिस्सा है। PCB ने दावा किया कि ICC के प्रोटोकॉल में मीडिया मैनेजरों को कैमरा इस्तेमाल करने की अनुमति है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई नियम तोड़ा गया, तो ICC को यह सवाल मैच रेफरी से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने इसकी शिकायत ACU (एंटी-करप्शन यूनिट)अधिकारी से की थी। हालांकि, PCB का यह दावा कमजोर पड़ गया, क्योंकि ICC के अनुसार ACU अधिकारी ने स्पष्ट रूप से फोन और रिकॉर्डिंग पर आपत्ति जताई थी। PCB ने कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर फोन ले जाने और रिकॉर्डिंग की अनुमति नहीं दी गई, तो वे UAE के खिलाफ अपने अगले मैच का बहिष्कार करेंगे। विवाद क्या है?
14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना भारत से हुआ था। भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। PCB ने भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार को खेल भावना के विपरीत बताया था और पाइक्रॉफ्ट पर ठीक से काम न करने का आरोप लगाया था। बोर्ड ने ICC के सामने मैच रेफरी को टूर्नामेंट से बाहर करने की डिमांड रखी थी। ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने मंगलवार रात अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। इससे पाकिस्तान के टूर्नामेंट से हटने की चर्चाओं को और हवा मिलने लगी। करीब 140 करोड़ का नुकसान होता
एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की सालाना कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा पांच टेस्ट खेलने वाले देशों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में बराबर-बराबर बांटा जाता है। यानी हर देश को 15 प्रतिशत राजस्व मिलता है। बाकी 25 प्रतिशत सहयोगी सदस्य देशों के बीच बांटा जाता है। ये कमाई ब्रॉडकास्ट राइट (टीवी और डिजिटल), स्पॉन्सर और टिकट बिक्री जैसे अलग-अलग सोर्स से आती है। अकेले इस एशिया कप से PCB को करीब 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (140 करोड़ रुपए) की कमाई होने वाली थी। ऐसे में अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है तो उसके लिए यह बड़ा आर्थिक झटका साबित होता। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) ने 2024 से 2031 तक आठ साल के लिए ACC के साथ 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ब्रॉडकास्ट राइट हासिल किया है। पाकिस्तान ने रेफरी को हाथ न मिलाने का जिम्मेदार ठहराया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का आरोप था कि रेफरी ने टॉस के बाद दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा था और यह भारतीय टीम के दबाव में किया गया। PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को कहा था, ‘PCB ने पायक्रॉफ्ट को तत्काल बाहर करने की मांग की है। उन्होंने ICC कोड ऑफ कंडक्ट और क्रिकेट के स्पिरिट का पालन नहीं किया। हाथ मिलना जरूरी नहीं
क्रिकेट के किसी भी रूल बुक में ऐसा नहीं लिखा है कि मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी है। हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है, बल्कि इसे खेल भावना का हिस्सा माना जाता है। यही कारण है कि लगभग हर मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘नियमों में ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि आपको विरोधी टीम से हाथ मिलाना ही होगा। भारतीय टीम ऐसे देश से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिससे रिश्ते इतने खराब हों।’ _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान से बेहतर खेला ओमान: पूरे 40 ओवर तक मैच खींचा, भारत के 8 बल्लेबाजों को आउट किया; हारा सिर्फ 21 रन से भारत और ओमान की टीमें किसी भी फॉर्मेट के क्रिकेट मैच में पहली बार आमने-सामने थी। ऑन पेपर इस मैच में दोनों टीमों का कहीं से कोई मैच नहीं था। भारत नंबर-1, ओमान 20वें नंबर पर। टॉप बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर भारतीय टीम में। ओमान के खिलाड़ियों का नाम तक नहीं मालूम तो रैंकिंग कहां से पता चले। मतलब भारत की एकतरफा जीत तय थी। पूरी खबर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment