भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा टी-20 फॉर्मेट में नंबर-1 बैटर बन गए हैं। वे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद नंबर-1 स्थान हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत को ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। इंग्लिश बैटर जो रूट ने इस लिस्ट में टॉप पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है। जबकि टेस्ट बॉलर्स की लिस्ट में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ICC ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की। अभिषेक ने हेड को पीछे छोड़ा
अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को पीछे छोड़कर नंबर-1 स्थान हासिल किया है। हेड पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सूर्यकुमार को हटाकर टॉप पर पहुंचे थे। हेड हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से बाहर थे। इसके बाद उन्हें नंबर-1 स्थान गंवाना पड़ा। रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 150 रन की पारी खेली थी
रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 150 रन की पारी खेलकर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर अपनी बढ़त कायम रखी है। ओल्ड ट्रैफर्ड मुकाबले के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा और टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। यशस्वी जायसवाल को तीन स्थान का नुकसान हुआ
भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत एक स्थान के फायदे के साथ एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत ने चोट के बावजूद मैनचेस्टर टेस्ट में अर्धशतक लगाया था। ओपनर यशस्वी जायसवाल को तीन स्थान का नुकसान हुआ है, वे आठवें स्थान पर आ गए हैं। बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज
स्टोक्स टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज के रूप में अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। ————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ओवल टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी:अर्शदीप डेब्यू करेंगे, आकाश की वापसी या कुलदीप को मौका भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी-2025 आखिरी पड़ाव पर है। 31 जुलाई से 5 मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला ओवल मैदान पर जाएगा। फिलहाल, इंग्लिश टीम 2-1 की बढ़त पर है। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत इसे जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेगा, जबकि इंग्लिश टीम ओवल जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इस मुकाबले से पहले भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 पांच सवालों के जरिए जानिए। पूरी खबर…
ICC रैंकिंग- अभिषेक शर्मा टी-20 फॉर्मेट में नंबर-1 बैटर बने:पंत को टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में एक स्थान का फायदा, बॉलिंग लिस्ट में कोई बदलाव नहीं
1