ICC ने बुधवार को टी-20 रैंकिंग सिस्टम को अपडेट किया। इसी के साथ इस फॉर्मेट से 2024 में रिटायर हो चुके विराट कोहली ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वे तीनों फॉर्मेट में 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट बन गए। टी-20 में विराट बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स 897 थे, जो अब बढ़कर 909 हो गए। यह पॉइंट्स उन्होंने 2014 में हासिल किए थे, जो रैंकिंग सिस्टम अपडेट होने के बाद बढ़ गए। विराट टेस्ट में 937 और वनडे में 909 रेटिंग पॉइंट्स 2018 में ही हासिल कर चुके हैं। विराट ने इसी साल में 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। उन्होंने वनडे से संन्यास नहीं लिया, जिसकी बैटिंग रैंकिंग में वे फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। टी-20 इतिहास की तीसरी बेस्ट रेटिंग हासिल की
29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में विराट ने साउथ अफ्रीका ने 76 रन बनाए। टीम को जीत मिली, जिसके बाद विराट ने टी-20 से संन्यास ले लिया। ICC हर साल अपने रैंकिंग सिस्टम में कुछ बदलाव करता है। इससे कई प्लेयर्स की रैंकिंग में हल्का चेंज आता है। इसी से विराट के पॉइंट्स 897 से बढ़कर 909 हो गए, जिससे उनके नाम सबसे छोटे फॉर्मेट में भी 900 प्लस रेटिंग पॉइंट्स का रिकॉर्ड बन गया। विराट के 897 रेटिंग पॉइंट्स 7 सितंबर 2014 को हुए थे। कोहली इस फॉर्मेट में लगातार 1202 दिन तक नंबर-1 बैटर भी रह चुके हैं। 909 पॉइंट्स हासिल करने के बाद वे टी-20 इतिहास में बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले तीसरे बैटर बन गए। इंग्लैंड के डेविड मलान 919 पॉइंट्स के साथ पहले और भारत के ही सूर्यकुमार यादव 912 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 2018 में तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर-1 बने थे
विराट कोहली 2018 में पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बैटर बने थे। तब उन्होंने इंग्लैंड में 593 रन बनाए थे। इस दौरे के बाद विराट 937 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 टेस्ट बैटर बन गए थे। इसी दौरान विराट के वनडे में भी 909 रेटिंग पॉइंट्स हो गए थे। 2018 में अपने बेस्ट फॉर्म के दौरान विराट ने तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर-1 रैंक बैटर रहने का रिकॉर्ड भी बना लिया था। कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ही एक समय पर तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बैटर रह चुके हैं। इन 2 के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और भारत के जसप्रीत बुमराह ही तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 प्लेयर बन सके। हालांकि, हेडन और बुमराह अलग-अलग समय पर तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 प्लेयर बने। क्या दुनिया के बेस्ट ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं विराट?
टी-20 रैंकिंग अपडेट के बाद एक सवाल फिर खड़ा हो गया कि क्या विराट कोहली दुनिया के बेस्ट ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं? आंकड़ों में इस बात का जवाब ढूंढें तो विराट ने वनडे में 14181, टी-20 में 4188 और टेस्ट में 9230 रन बनाए। टेस्ट में 19वें टॉप स्कोरर रहे, लेकिन वनडे और टी-20 में तीसरे टॉप रन स्कोरर हैं। दूसरी ओर, ICC रैंकिंग पर नजर डालें तो विराट टेस्ट में 11वें बेस्ट रैंक बैटर रहे। टी-20 में तीसरे और वनडे में छठे बेस्ट रैंक बैटर रहे। उनके नाम तीनों फॉर्मेट मिलाकर 82 सेंचुरी हैं। जो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा हैं। ICC रैंकिंग में विराट से बेहतर रैटिंग पॉइंट्स कोई भी भारतीय हासिल नहीं कर पाया। सचिन के किसी भी फॉर्मेट में 900 रेटिंग पॉइंट्स नहीं रहे। विराट बेस्ट ऑल फॉर्मेट प्लेयर है या नहीं? इसका जवाब ICC ने अपनी रैंकिंग से जरूर दे दिया, लेकिन विराट के टेस्ट आंकड़े इस मामले में उन्हें कुछ हद तक पीछे कर देते हैं। ————————— ICC रैंकिंग की यह खबर भी पढ़ें… इंग्लैंड के जो रूट 8वीं बार नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में रूट ने शानदार 104 और 40 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को 22 रन की जीत मिली और रूट को 888 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 की रैंक वापस मिल गई। पढ़ें पूरी खबर…
ICC रैंकिंग- विराट के तीनों फॉर्मेट में 900+ पॉइंट्स:ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर; टी-20 में बेस्ट पॉइंट्स 897 से 909 हुए
1