इंग्लैंड के खिलाफ ‘द ओवल’ में खेले गए 5वें टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की, जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 से बराबर पर समाप्त की. सिराज ने इस टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए, पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी में फाइव विकेट हॉल किया. इसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी जरूर होगा, लेकिन अभी वह टॉप 10 तो क्या टॉप 20 में भी शामिल नहीं हैं.
मोहम्मद सिराज एक शानदार गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के सभी 5 मैच खेले. उन्होंने इस सीरीज में 1100 से ज्यादा गेंदें डाली और कुल 23 विकेट लिए. आईसीसी पुरुष रैंकिंग अब 6 अगस्त को अपडेट होगी, इसमें सिराज अपने वर्तमान स्थान से ऊपर उठ सकते हैं. इससे पहले टेस्ट में टॉप 10 गेंदबाज कौन हैं और सिराज कौन से स्थान पर हैं? जानिए.
टेस्ट में दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज कौन है?
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. उनकी 898 रेटिंग है. टॉप 10 टेस्ट गेंदबाजों में बुमराह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, उनके बाद दूसरे भारतीय रवींद्र जडेजा 14वें नंबर पर है.11
ICC टॉप 10 तेज गेंदबाजों की लिस्ट
जसप्रीत बुमराह- भारत
कागिसो रबाडा- साउथ अफ्रीका
पैट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया
जोश हेजलवुड- ऑस्ट्रेलिया
नोमान अली- पाकिस्तान
सकॉट बोलैंड- ऑस्ट्रेलिया
मैट हेनरी- न्यूजीलैंड
नैथन ल्योन- ऑस्ट्रेलिया
मार्को यानसेन- साउथ अफ्रीका
मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रेलिया
मोहम्मद सिराज ICC रैंकिंग में किस नंबर पर हैं?
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने सिराज अभी टॉप 20 गेंदबाजों में भी शामिल नहीं हैं. सिराज अभी 27वें स्थान पर हैं, उनकी 605 रेटिंग है. पिछली बार जब रैंकिंग अपडेट हुई थी तब सिराज को 5 स्थान का नुकसान हुआ था, लेकिन इस बार वह छलांग लगाने के लिए तैयार हैं.
मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने 23 विकेट लिए. 2021-2022 में जसप्रीत बुमराह ने 23 विकेट लेकर भुवनेश्वर कुमार (19) का रिकॉर्ड तोड़ा था.