अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा जारी हुई ताजा रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने चौथे स्थान से छलांग लगाकर सीधे पहला स्थान हासिल कर लिया है. भारतीय टीम पहले ही दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम (India Team Ranking in T20) बनी हुई है. दुनिया के टॉप गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह, टी20 बॉलिंग रैंकिंग के टॉप-10 में भी नहीं हैं. यहां देखिए टी20 में टॉप-5 भारतीय गेंदबाज कौन हैं.
वरुण चक्रवर्ती बने नंबर-1
टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती पहले चौथे स्थान पर थे. उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया है और उनके रेडिंग पॉइंट 733 हैं. चक्रवर्ती ने अभी तक एशिया कप 2025 में भारत के लिए दोनों मैच खेले हैं. यूएई के खिलाफ 2 ओवरों में सिर्फ चार रन देकर 1 विकेट लिया था. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था.
टी20 में टॉप-5 भारतीय गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती ना केवल भारत बल्कि दुनिया के टॉप टी20 गेंदबाज हैं. भारतीयों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रवि बिश्नोई हैं, जो दो स्थान फिसलकर आठवें नंबर पर चले गए हैं. अक्षर पटेल एक स्थान के फायदे के साथ 12वें पायदान पर हैं. अर्शदीप सिंह को अभी तक एशिया कप में एक भी मैच ना खेलने का नुकसान झेलना पड़ा है. वो टॉप-10 से बाहर होकर 14वें स्थान पर आ गए हैं. कुलदीप यादव ने 16 स्थान की छलांग लगाई है, जिससे वो गेंदबाजों की रैंकिंग में 23वें नंबर पर आ गए हैं.
वरुण चक्रवर्ती – 1
रवि बिश्नोई – 8
अक्षर पटेल – 12
अर्शदीप सिंह – 14
कुलदीप यादव – 23
कुलदीप यादव को एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन के कारण टी20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. वो अब तक 2 मैचों में सात विकेट ले चुके हैं और टूर्नामेंट में भारत के टॉप विकेट टेकर भी हैं.
यह भी पढ़ें:
क्या पाकिस्तान बनाम UAE मैच से होगा टीम इंडिया को बड़ा नुकसान? सुपर 4 की जंग हुई रोमांचक