ICMR-AIIMS Study: Heart Attack का क्या है Vaccine कनेक्शन, MP Police ने BSNL छोड़ा!

by Carbonmedia
()

देश में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों और कोविड वैक्सीन पर उठ रहे सवालों के बीच एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, हार्ट अटैक से होने वाली अचानक मौतों का कोविड वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) द्वारा 18 से 45 साल के लोगों की अचानक हुई मौतों पर आधारित यह अध्ययन 19 राज्यों के 47 अस्पतालों में किया गया. अध्ययन ने पुष्टि की है कि भारत की कोविड वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है. गंभीर साइड इफेक्ट के मामले बेहद कम हैं. अध्ययन में बताया गया है कि अचानक मौतों की अन्य वजहें हो सकती हैं, जिनमें जेनेटिक लाइफ स्टाइल, पहले से मौजूद बिमारी और कोविड के बाद के कॉम्प्लिकेशन शामिल हैं.
दूसरी बड़ी खबर मध्य प्रदेश से है, जहाँ पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए सरकारी दूरसंचार सेवा BSNL को छोड़कर प्राइवेट कंपनी Airtel के सिम कार्ड इस्तेमाल करने का फैसला लिया है. MP पुलिस के करीब 80,000 से ज्यादा CUG नंबरों को BSNL से Airtel में बदलने का आदेश जारी किया गया है. पुलिस विभाग के अनुसार, BSNL सिम से सिर्फ 2G, 3G या 4G की स्पीड मिलती थी और कई थानों में नेटवर्क नहीं मिल पाता था, जिससे सोशल मीडिया और डेटा ट्रांसफर के काम प्रभावित होते थे. कमजोर नेटवर्क के कारण फोन पर दस्तावेज और वीडियो क्लिप भेजने में दिक्कत आती थी और अफसरों के CUG नंबर खराब नेटवर्क के चलते अक्सर बंद मिलते थे. हालांकि, BSNL की ओर से खराब नेटवर्क और कमजोर इंटरनेट स्पीड की शिकायतों से इनकार किया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक, ‘नेटवर्क खराब होने की कोई बात नहीं है। ये क्यों कही जा रहे है, मुझे भी समझ में नहीं आ रहा है।’ कंपनी ने कहा कि प्राइवेट कंपनी की ओर से काफी सस्ती दरों का ऑफर मिलने पर MP पुलिस ने ये फैसला किया. इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं, खासकर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री Jyotiraditya Scindia के अपने ही राज्य में सरकारी कंपनी को छोड़कर निजी कंपनी अपनाने पर.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment