Maharashtra News: आईआईटी बॉम्बे में घुसपैठ करने और 14 दिनों तक अवैध रूप से रहने वाले आरोपी बिलाल अहमद फैयाज अहमद तेली से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दिखाने के लिए 21 फर्जी ईमेल आईडी बनाई थी.
आरोपी ने आगे बताया कि इन आईडी का इस्तेमाल वह अलग-अलग शहरों जैसे बेंगलुरु, मैंगलोर और हैदराबाद के नाम से वीडियो और कंटेंट पोस्ट करने के लिए करता था, ताकि सोशल मीडिया पर खुद की अलग पहचान बना सके और पैसे कमा सके.
बहरीन और दुबई भी जा चुका है बिलालक्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, दिसंबर 2024 में वह बहरीन गया था और उससे पहले दुबई भी जा चुका था. IIT पवई में रहते हुए उसने एक AI सेमिनार में भी हिस्सा लिया था. दिलचस्प बात ये है कि बिलाल केवल 10वीं पास है और उसने मैंगलोर से वेब डिजाइनिंग में एक साल का डिप्लोमा किया है. वर्तमान में वह सूरत की एक निजी कंपनी में काम करता है और उसकी मासिक आय 1.25 लाख रुपये है.
खुद को बताया पीएचडी का छात्रसूत्रों ने दावा किया कि बिलाल IIT परिसर में खुद को पीएचडी छात्र बताकर घूमा करता था, हॉस्टल के कॉमन रूम में सोता था और फ्री कॉफी मिलने वाले स्थानों पर जाता था. उसने परिसर में वीडियो और तस्वीरें जरूर लीं, लेकिन अब तक की जांच में यह नहीं पाया गया कि उसने कोई भी कंटेंट किसी को भेजी हो.
जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्धउसके परिवार की बैकग्राउंड सामान्य है. पिता की एक गारमेंट्स की दुकान है और कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. हालांकि जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे किसी आतंकी या संदिग्ध गतिविधि का संकेत मिले. खुफिया ब्यूरो और एंटी-टेरर एजेंसियों ने भी पूछताछ की है लेकिन कोई आपत्तिजनक सबूत अब तक सामने नहीं आए हैं. फिलहाल बिलाल तेली 7 जुलाई तक क्राइम ब्रांच की हिरासत में है, और जांच सभी संभावित एंगल से जारी है.
IIT बॉम्बे घुसपैठ केस में चौंकाने वाला खुलासा, इस मंशा से घुसा था बिलाल
4