IIT रुड़की से इंजीनियरिंग, फिर बने यूपी पुलिस के सबसे बड़े अफसर – जानिए DGP राजीव कृष्ण की कहानी

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश पुलिस को अब नया नेतृत्व मिल गया है. 1991 बैच के आईपीएस अफसर राजीव कृष्ण को यूपी का नया डीजीपी (पुलिस प्रमुख) बनाया गया है, पूरे राज्य में चर्चा शुरू हो गई. जहां एक तरफ पुराने डीजीपी प्रशांत कुमार रिटायर हुए, वहीं दूसरी तरफ राजीव कृष्ण ने यूपी पुलिस की कमान अपने हाथों में ली.


कौन हैं राजीव कृष्ण?
राजीव कृष्ण मूल रूप से गौतमबुद्ध नगर जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 जून 1969 को हुआ था. पढ़ाई में शुरुआत से ही होशियार राजीव ने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री ली. 1985 से 1989 तक उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. हालांकि, दिल में कुछ और ही सपना था. इंजीनियर बनने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 1991 में वह आईपीएस बन गए.


तीन दशक की बेदाग सेवा
राजीव कृष्ण ने 15 सितंबर 1991 को यूपी पुलिस में सेवा शुरू की. अपने करियर में वे मथुरा, इटावा, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, आगरा, नोएडा और लखनऊ जैसे जिलों में पुलिस कप्तान रह चुके हैं. लखनऊ में एसपी, आगरा में डीआईजी और मेरठ में आईजी के रूप में भी उन्होंने काम किया. इसके अलावा, वह आईजी पीएसी हेडक्वार्टर और मध्य जोन की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.


BSF में भी निभाई अहम भूमिका
राजीव कृष्ण ने केवल यूपी पुलिस में ही नहीं, बल्कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में भी बड़े पदों पर काम किया है. वह इंडो-पाक और इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर चार साल तक तैनात रहे. जम्मू-कश्मीर में भी उन्होंने बीएसएफ के आईजी के रूप में सेवा दी. उनके नेतृत्व में सेंसर बेस्ड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया गया.


राजीव कृष्ण की अगुवाई में यूपी में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) की शुरुआत हुई. आतंकवाद के खिलाफ उनके काम की खूब सराहना हुई और उन्हें दो बार राष्ट्रपति का गैलेंट्री अवॉर्ड मिला.


11 सीनियर अफसरों को पछाड़कर बने DGP
राजीव कृष्ण को डीजीपी बनाने के लिए राज्य सरकार ने 11 सीनियर अफसरों को पीछे छोड़ा. उनकी साफ छवि, तेज निर्णय क्षमता और भरोसेमंद नेतृत्व के कारण उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी गई. वर्तमान में उनकी सेवा से रिटायरमेंट में अभी 4 साल 1 महीना बाकी है यानी वह जून 2029 तक यूपी पुलिस की कमान संभाल सकते हैं.


यह भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2025: टॉप IITs में दाखिले की राह हुई साफ, JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment