IIT, NIT और अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. CBSE समेत कई राज्य बोर्डों ने टॉप-20 परसेंटाइल अंक जारी कर दिए हैं. यह परसेंटाइल लिस्ट उन छात्रों के लिए बहुत जरूरी है जो JEE Main के जरिए IIIT, NIT और GFTI जैसे संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं.
टॉप-20 परसेंटाइल का मतलब है – किसी बोर्ड के टॉप 20% स्कोर करने वाले छात्रों का न्यूनतम स्कोर. यानी अगर कोई छात्र बोर्ड परीक्षा में इस स्कोर से ऊपर अंक लाता है, तो वह JEE के जरिए NIT या अन्य संस्थानों में एडमिशन के लिए पात्र माना जाएगा. मान लीजिए कि किसी बोर्ड में टॉप-20 परसेंटाइल का कटऑफ 436 है, तो उस बोर्ड के छात्र को कम से कम 436 अंक लाने होंगे, तभी वह NIT, IIIT जैसी संस्थाओं में दाखिले के योग्य होगा.
किस राज्य बोर्ड का कटऑफ सबसे ज्यादा?आंध्र प्रदेश बोर्ड इस साल सबसे आगे है. यहां 2025 में टॉप-20 परसेंटाइल का स्कोर 475 अंक है, जो पिछले साल के मुकाबले 28 अंकों का इजाफा दिखाता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात
टॉप-20 परसेंटाइल से कैसे मिलेगा फायदा?
NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल JEE Main परीक्षा आयोजित करती है. इसमें जो छात्र क्वालिफाई करते हैं, उन्हें NIT और IIIT में एडमिशन के लिए बोर्ड के टॉप-20 परसेंटाइल स्कोर को भी पूरा करना होता है. यदि कोई छात्र सामान्य श्रेणी से आता है और उसने 75% अंक प्राप्त नहीं किए हैं, तो वह टॉप-20 परसेंटाइल की मदद से पात्रता पूरी कर सकता है.
जानिए प्रमुख बोर्डों का टॉप-20 परसेंटाइल कट ऑफ
आंध्र प्रदेश में 2025 के लिए स्कोर 475 और 2024 में 447 था. तेलंगाना का स्कोर 2025 में 436 और 2024 में 410 रहा. तमिलनाडु में 2025 का स्कोर 419 और पिछले साल 422 था. कर्नाटक का स्कोर दोनों वर्षों में 424 ही रहा, जबकि राजस्थान में 2025 में 436 और 2024 में 434 स्कोर रहा. इन आंकड़ों से साफ है कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान बोर्ड का टॉप-20 परसेंटाइल स्कोर अन्य राज्यों के मुकाबले काफी ज्यादा है.
छात्रों के लिए सलाह
जो छात्र इस साल JEE Main के जरिए NIT या IIIT में दाखिला लेना चाहते हैं, वे अपने बोर्ड के टॉप-20 परसेंटाइल स्कोर को जरूर चेक करें. अगर आपके अंक इस कटऑफ से ऊपर हैं, तो आप आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रह सकते हैं. इसके अलावा स्कोर से कम अंक वाले छात्र सुधार परीक्षा या अगली बार की बेहतर तैयारी पर ध्यान दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड
IIT-NIT में दाखिले की राह आसान! CBSE और राज्य बोर्डों ने जारी किए टॉप-20 परसेंटाइल स्कोर, छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा
1