Ileana D’cruz Raid 2: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन परफॉर्म करती हुई नजर आ रही है. इस फिल्म में वाणी कपूर की जगह एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज नजर आने वाली थी लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. अब इस फिल्म को रिजेक्ट करने की वजह एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर बताई है.
’रेड 2′ को ठुकराने पर डायरेक्टर ने बताई थी
फिल्म के डायरेक्टर ने इलियाना की जगह वाणी कपूर को कास्ट करने के पीछे वजह बताते हुए कहा था, ‘इलियाना शादीशुदा हैं और वो अपनी फैमिली के साथ विदेश शिफ्ट हो गई हैं. उनकी खुद की प्रायोर्टीज थी लेकिन उनके साथ काम करते वक्त हमें बेहद अच्छा लगा और वो रेड वर्ल्ड का हमेशा हिस्सा रहेंगी.’ राज कुमार ने कहा इलियाना 2018 में फिल्म रेड का हिस्सा थी और अब ‘रेड 2’ में वाणी कपूर हैं तो दोनों को लेकर आसपास कोई भी निगेटिविटी नहीं है.
इलियाना से फैंस ने पूछा ये सवाल
इन सभी खबरों के चलते एक्ट्रेस ने अब आगे आकर फिल्म को न करने पर बातचीत की है. एक्ट्रेस से एक फैंस ने सवाल पूछा था कि हमने आपको ‘रेड 2’ में मिस किया और इंडियन फिल्मों में भी मिस कर रहे हैं, अब आप कब अपना कमबैक कर रही हैं. फैन के इस सवाल पर एक्ट्रेस ने अपना इमोशनल रिएक्शन दिया है
एक्ट्रेस ने ‘रेड 2’ को लेकर दिया अपना रिएक्शन
फैन के इस सवाल के बाद इलियाना ने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘मुझे फिल्मों में काम करना बहुत याद आता है, ‘रेड 2′ का हिस्सा बनना मुझे अच्छा लगता. रेड एक बेस्ट फिल्म थी लेकिन उसमें मालिनी का किरदार निभाना भी बेहद खूबसूरत एक्सपीरियंस था.’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता और अजय देवगन के साथ काम करना एक अलग ही बेहतरीन एक्सपीरियंस था.'
इलियाना ने इस वजह से ठुकरा दी थी फिल्म ‘रेड 2′
फिल्म को न करने लेकर इसके पीछे की वजह जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड था एक्ट्रेस ने इस पर बात करते हुए लिखा, ‘मेकर्स ने मुझे इस फिल्म का ऑफर दिया था लेकिन दुर्भाग्य से इसका टाइम और डेट डिसाइड नहीं कर सके थे, क्योंकि उस वक्त मैंने बेबी को जन्म दिया था. मेरी प्रायोर्टीज अलग हैं.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘इसमें जिसको भी अब तक जो कन्फ्यूजन था उम्मीद करती हूं वो दूर हो जाएगा.’
फिल्म में वाणी कपूर कपूर को लेकर इलियाना ने क्या कहा?
अपनी जगह फिल्म में वाणी कपूर के किरदार को लेकर को इलियाना ने लिखा है, ‘मेरा मानना है अब तक मैंने जितने भी प्रोमो देखें हैं उनमें वाणी कपूर बेहद प्यारी लग रही हैं, और मुझे यह भी यकीन है कि उन्होंने अपने किरदार में अलग अट्रैक्शन दिखाया होगा.’
’रेड 2′ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन की इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को रिलीज हुए 1 महीना हो चुका है. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने अब तक 166 करोड़ के करीब कमाई कर ली है फिल्म ने 31वें दिन 1.15 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है. फिलहाल अजय की फिल्म अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है.