IMD Rain Alert: तबाही मचा रहा मानसून! इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड में हुई लोगों की मौत

by Carbonmedia
()

IMD Rain Forecast in India: देश में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है और इसका असर हर कोने में दिख रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझम बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है, लेकिन इसी मानसून ने देश के कई हिस्सों में तबाही भी मचा रखी है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. सड़कों पर मलबा आने से कई मार्ग बंद हो गए हैं. इससे आम लोगों की आवाजाही मुश्किल में पड़ गई है.
हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कहीं सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं तो कहीं पहाड़ दरकने से मकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है. राज्य प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.
झारखंड के कई इलाकों में आज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 जून यानी आज झारखंड के कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 1 जुलाई को भी झारखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 30 जून से 5 जुलाई तक झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 2 जुलाई तक विदर्भ में भी भारी बारिश का अनुमान है. राजस्थान के 27 जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.  मानसून रविवार को पूरे राजस्थान को कवर करते हुए पाकिस्तान तक पहुंच गया. 
इन राज्यों में 30 जून से 5 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 जून से 5 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्रों में 30 जून और 1 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है.
बिहार और मध्य प्रदेश में कब बरसेंगे बादल?
बिहार और मध्य प्रदेश में 4 और 5 जुलाई को बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 30 जून और 1 जुलाई को भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. कई क्षेत्रों में जलभराव और यातायात बाधित होने की आशंका भी जताई गई है.
 पश्चिमी और पूर्वोत्तर हिस्सों में अगले 7 दिनों के दौरान भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान देश के पश्चिमी और पूर्वोत्तर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मराठवाड़ा में भी 29 और 30 जून को तेज बारिश का अनुमान है.
पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी
पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है. 2 से 5 जुलाई के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
इन राज्यों में लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के बड़कोट में बादल फटने से लापता 9 मजदूरों में से 2 का शव मिला है.
तेज बारिश के अलर्ट के चलते सोमवार को हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में स्कूल बंद हैं. राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 39 लोगों की जानें जा चुकी हैं.
राजस्थान के 27 जिलों में आज भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. रविवार को भी राज्य के 24 जिलों में तेज बारिश हुई. राज्य में बिजली गिरने और डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई.
रविवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. 

ये भी पढ़ें-
चीन को भारत ने दिया सदमा! इमरजेंसी एयर स्ट्रिप तैयार, कुछ भी किया तो यहीं से दहाड़ेंगे लड़ाकू विमान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment