ओवल टेस्ट में जब भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी, तो लगने लगा जैसे अब तो मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल चुका है. खैर मौसम में बदलाव हुआ, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को सिर्फ 23 रनों की बढ़त लेने दी. अब इंग्लिश टीम को 374 रनों का लक्ष्य मिला है, जिसके जवाब में बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 50 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को सधी हुई शुरुआत दिलाई. मगर सवाल है कि क्या इंग्लैंड इस विशाल दिखने वाले लक्ष्य को चेज कर सकता है? दरअसल आंकड़े बताते हैं कि ओवल मैदान में कभी 300 रनों का टारगेट चेज नहीं हुआ है. अगर इंग्लैंड ऐसा कर पाया तो यह ऐतिहासिक क्षण होगा.
ओवल मैदान में सबसे बड़ा रन चेज कितना है?
टेस्ट क्रिकेट में ओवल मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा रन चेज सिर्फ 263 रन है, जो इंग्लैंड ने वर्ष 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्राप्त किया था. आज वह मैच 123 साल पुरानी बात हो चला है. साल 1963 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 252 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था. ओवल मैदान पर सबसे बड़े रन चेज की टॉप-5 लिस्ट में चार स्कोर 20वीं सदी के हैं. 21वीं सदी में अब तक ओवल मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज 2024 में आया, जब श्रीलंका ने 219 रनों का टारगेट चेज कर इंग्लैंड को हराया था.
263 रन – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 1902
252 रन – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड – 1963
242 रन – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – 1972
225 रन – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड – 1988
219 रन – श्रीलंका बनाम इंग्लैंड – 2024
आंकड़े यही दर्शाते हैं कि ओवल मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में कभी 263 रनों से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं हुआ है. वहीं भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने इससे भी 111 रन ज्यादा का लक्ष्य रखा है. स्टैट्स की मानें तो अब इंग्लैंड को कोई चमत्कार ही हार से बचा सकता है, लेकिन यह भी गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड टीम का बैजबॉल स्टाइल टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है.
ओवल मैदान पर यह भारत का 16वां टेस्ट मैच है. वो अगर इंग्लैंड को हरा पाती है तो यह टीम इंडिया की यहां कुल तीसरी जीत होगी. इससे पहले भारत ने यहां 1971 और 2021 में परचम लहराया था.
यह भी पढ़ें:
Happy Friendship Day: कोहली-डिविलियर्स से लेकर हरभजन-युवराज, क्रिकेट जगत में मिसाल है इन क्रिकेटर्स की दोस्ती