IND vs ENG: किसे किया था Flying Kiss? यशस्वी जायसवाल ने खुद किया खुलासा, बताया किसके लिए बनाया था दिल

by Carbonmedia
()

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में शतक के बाद किए सेलिब्रेशन को लेकर खुलासा किया कि ये किसके लिए था. उन्होंने ‘द ओवल’ में शतक लगाकर स्टैंड की तरफ ‘फ्लाइंग किस’ किया और फिर अपने हाथों से दिल बनाया. इसके बाद तरह तरह की बातें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, लेकिन अब खुद जायसवाल ने इस सेलिब्रेशन के पीछे का कारण और बताया कि ये किसके लिए था.
‘द ओवल’ की पिच बल्लेबाजों के लिए पहली पारी में मुश्किल नजर आई थी, दूसरी पारी में भारत के 2 विकेट 70 के स्कोर पर गिर गए थे. तब यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की, आकाश ने 66 रनों की यादगार पारी खेली. इसके बाद जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक पूरा किया. ये उनका इस दौरे पर दूसरा शतक था. उन्होंने 2 छक्के और 14 चौकों की मदद से 164 गेंदों में 118 रन बनाए.
सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल होने लगे, जिसमें दावा किया जाने लगा कि शतक के बाद उन्होंने जो सेलिब्रेशन किया वो उनकी गर्लफ्रेंड के लिए था. हालांकि ऐसा नहीं था, जायसवाल ने खुद बताया कि उन्होंने ऐसा किसके लिए किया.
यशस्वी जायसवाल ने किसे किया था ‘फ्लाइंग किस’?
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यशस्वी ने अपने सेंचुरी सेलिब्रेशन को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने ये अपने माता-पिता के लिए किया था जो स्टेडियम में मौजूद थे. वह पहली बार बेटे का मैच देखने स्टेडियम में आए हुए थे. जायसवाल ने कहा, “यह जश्न मेरी मां और पिता के लिए था. मेरा परिवार यहां मौजूद था, मैं बहुत उत्साहित था और यह मेरे लिए बहुत भावुक पल था. पहली बार उन्होंने मुझे भारत के लिए खेलते हुए देखा और मैंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं अपने माता-पिता के सामने ऐसा कर सका.”

A round of applause 👏 for Yashasvi Jaiswal’s second 💯 of the series!#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/TngGgwT5E9
— BCCI (@BCCI) August 3, 2025

मजबूत स्थिति में है टीम इंडिया
आज भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट का चौथा दिन है, लेकिन पूरी संभावना है कि आज ही नतीजा निकल जाएगा. इंग्लैंड तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 50 रन बना चुकी है, मेजबान टीम को जीत के लिए चौथे दिन 324 रन और बनाने हैं. भारत को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए, क्योंकि क्रिस वोक्स इस टेस्ट में चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी.
भारत-इंग्लैंड 5वें टेस्ट का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं, भारत को ये सीरीज 2-2 से ड्रा करने के लिए ये टेस्ट जीतना है. शुभमन गिल एंड टीम मजबूत स्थिति में हैं, इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा सफल रन चेज 263 रन का है. मैच के चौथे दिन का खेल दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयनुसार) से शुरू होगा. मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment