IND VS ENG: गिल की कप्तानी या गंभीर का मैजिक? जानें एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत के 3 कारण

by Carbonmedia
()

Team India Win Reason Edgbaston Test: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रनों से हराकर एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने 58 सालों में पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच जीता है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 608 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 271 रनों पर ही ढेर हो गई. भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने अहम भूमिका निभाई. 
एजबेस्टन टेस्ट में भारत की जीत के 3 सबसे बड़े कारण
1- प्लेइंग इलेवन का सही चयन- कप्तान गिल और कोच गंभीर ने दूसरे टेस्ट के लिए बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी. जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में कप्तान और कोच ने आकाश दीप के रूप में एक जबरदस्त गेंदबाज को शामिल किया. इसके बाद उन्होंने साई सुदर्शन को न खिलाकर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया. जो भारत के हित में गया.
2- आकाश दीप और सिराज की घातक गेंदबाजी- भारत की इस ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज आकाश दीप और मोहम्मद सिराज का बहुत बड़ा योगदान रहा. एजबेस्टन की इस सपाट पिच पर सिराज और आकाश ने जबरदस्त गेंदबाजी की. सिराज ने पहली पारी में पंजा खोला. सिराज ने 6 विकेट लिए. वहीं आकाश ने पहली पारी में चार विकेट झटके. इसके बाद दूसरी पारी में आकाश ने 6 विकेट लिए. वहीं सिराज को एक सफलता मिली. 
3- गिल की बेजोड़ बल्लेबाजी- भारतीय टीम की जीत की नींव कप्तान गिल ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से रखी. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन जड़ दिए. गिल ने पहली पारी में बेहतरीन दोहरा शतक लगाया. गिल ने 269 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में भी गिल ने शतक लगाकर टीम को एक मजबूत स्थिति में ले गए. दूसरी पारी में गिल ने 161 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया था.
यह भी पढ़ें-
 29 छक्के और 30 चौके, इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने मचाया कोहराम; दमदार बैटिंग से सबके उड़ाए होश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment