IND vs ENG: गिल के पूछने पर भी साईं सुदर्शन ने अभ्यास करने से किया मना, फिर भी मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह; क्या करुण नायर होंगे बाहर?

by Carbonmedia
()

मंगलवार को अभ्यास के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर शुभमन गिल जब साईं सुदर्शन के सामने से गुजरे तो उन्होंने पूछा कि नेट पर बल्लेबाजी करोगे. जब टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही हो, अगला मैच जीतना बहुत जरुरी है और इससे पहले कप्तान आकर पूछे कि क्या आप नेट्स पर बल्लेबाजी करना चाहोगे? तो आमतौर पर खिलाड़ी हां ही कहेगा, लेकिन साईं ने ऐसा नहीं किया बल्कि इसके लिए मना कर दिया.
शुभमन गिल बिलकुल भी नाराज नहीं हुए, दरअसल उन्हें पता था कि साईं सुदर्शन मैच से एक दिन पहले नेट्स पर बल्लेबाजी नहीं करेंगे. इस साल हुए आईपीएल के दौरान उन्होंने मैच से एक दिन पहले नेट पर बल्लेबाजी करना बंद कर दिया था. आईपीएल में भी उनके कप्तान शुभमन गिल थे, इसलिए गिल इस बात को अच्छे से जानते भी हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2024 के दौरान ग्राउंड पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हुए थकान महसूस किया. गुजरात टाइटंस के कोचों ने ये देखा और उन्हें मैच से एक दिन पहले आराम करने की सलाह दी.
साईं सुदर्शन के लिए सकारात्मक रहा इसका नतीजा
आईपीएल 2025 में उन्होंने अपने अभ्यास में बदलाव किया. वह 2 दिन पहले तो घंटों नेट पर बल्लेबाजी करते, ट्रेनिंग करते, पसीना बहाते लेकिन मैच से एक दिन पहले आराम करते. उन्हें एक दिन पहले होटल में रुकने के लिए भी कहा गया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया और वह टीम के साथ ग्राउंड पर जाने लगे. हालांकि वह उस दिन सिर्फ हलकी जॉगिंग और स्ट्रेचिंग ही करते. इसका नतीजा भी सकारत्मक आया, वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
क्या चौथे टेस्ट में खेलेंगे साईं सुदर्शन?
सिर्फ मैच से एक दिन पहले अभ्यास नहीं करने से ये नहीं माना जा सकता कि उनकी प्लेइंग 11 में जगह पक्की हो गई है. हालांकि उन्होंने मंगलवार को पिच का मुआयना और शैडो प्रैक्टिस की. वह दो बात पिच पर गए और शैडो नॉकिंग की. एक बार जब पिच पर कवर थे और दूसरी बार तब जब अच्छी धूप खिली हुई थी. इससे माना जा रहा है कि उनकी प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है.
साईं ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसकी पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में सिर्फ 30 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर खेलते हुए वह फ्लॉप रहे और फिर ड्राप हो गए. उनकी जगह करुण नायर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की, उन्होंने भी निराश किया.
करुण नायर की जगह तीसरे नंबर पर लौट सकते हैं साईं
हालांकि इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि साईं के आने से करुण नायर प्लेइंग 11 से बाहर होंगे. उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है लेकिन तीसरे नंबर पर साईं की वापसी हो सकती है. नायर ने इस सीरीज में खेली 6 पारियों में कुल 131 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment