1
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी, इस कारण इंग्लैंड को 311 रनों की विशाल बढ़त मिली है. इंग्लिश टीम के लिए बेन स्टोक्स और जो रूट ने शतक लगाते हुए इतिहास रचे. रूट ने 150 रन और स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने कुल 4 विकेट लिए.
भारतीय टीम की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी. साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने भारत के लिए अर्धशतकीय पारी खेलीं. जब इंग्लैंड टीम बैटिंग करने आई तो बेन डकेट और जैक क्रॉली, भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. डकेट ने 94 रन और क्रॉली ने 84 रन बनाए.
अपडेट जारी है…