टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद टीम से बाहर कर दिया. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने नितीश रेड्डी को टीम में शामिल किया. लेकिन नितीश बर्मिंघम में कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन गंभीर ने उनपर भरोसा जताया. उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में भी खेलने का मौका दिया. नितीश, गंभीर के भरोसे पर खरे उतरे हैं. उन्होंने एक ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
बुमराह-आकाश दीप और सिराज फेल, नितीश ने कर दिया कमाल
जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की. दोनों ने शानदार गेंदबाजी. दोनों ही गेंदबाज इंग्लैंड के ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली को काफी परेशान किया, लेकिन वो विकेट लेने में नाकामयाब रहे. इसके बाद सिराज भी दूसरी छोर से आए, लेकिन वो भी भारत को सफलता नहीं दिला पाए. 13 ओवर तक इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा था, उन्होंने 39 रन बना दिए थे.
इसके बाद कप्तान गिल ने ड्रिंक्स के बाद नितीश को गेंद सौंपी. नितीश ने पहले ही ओवर में दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने सबसे पहले डकेट के रूप में बड़ी विकेट हासिल की, जिन्होंने पहले मैच में टीम इंडिया की हाथ से जीत छीन ली थी. इसके बाद उन्होंने क्रॉली को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिसके बाद इंग्लैंड का स्कोर 44/2 हो गया.
1-1 की बराबरी पर है सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने भारत को लीड्स में मात देकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी. इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने बर्मिंघम में जीत हासिल कर सीरीज को बराबर कर दिया था.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सिराज का पत्ता कट! अब ये दो बॉलर बने कप्तान गिल के सबसे भरोसेमंद; नाम सुनकर चौंक जाएंगे
IND VS ENG: तो इसलिए गौतम गंभीर ने नितीश रेड्डी पर दिखाया था भरोसा, लॉर्ड्स में किया कुछ ऐसा; सब रह गए हैरान
2