भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम पर खेला जाएगा। 143 साल पुराने इस ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम को यहां टेस्ट में अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई। फिलहाल, शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। टीम को पहले टेस्ट में 5 विकेट की हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट जीतना ही होगा। मौजूदा स्क्वॉड में शामिल 18 में से 11 भारतीय प्लेयर्स के पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव भी नहीं है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर फैसला टॉस के दौरान लेंगे। मैच डिटेल्स, दूसरा टेस्ट
IND vs ENG
तारीख- 2-6 जुलाई 2025
स्टेडियम- एजबेस्टन, बर्मिंघम
टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट – 3:30 PM एजबेस्टन में इंग्लैंड से टेस्ट नहीं जीता भारत
भारतीय टीम बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पिछले 58 साल से टेस्ट मैच खेलते आ रही है। टीम ने यहां इंग्लैंड से पहला मैच 1967 में खेला था। तब से अब तक भारतीय टीम ने इस मैदान पर 8 टेस्ट खेले, लेकिन किसी में भी जीत नसीब नहीं हुई। भारतीय टीम ने यहां 39 साल पहले 1986 में एक ड्रॉ मैच खेला था, टीम को बाकी 7 मुकाबलों में हार मिली। भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अपना सफर 1932 में शुरू किया था। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 137 टेस्ट मैच खेले गए। इनमें 52 टेस्ट इंग्लैंड ने अपने नाम किए, जबकि 35 मैच टीम इंडिया ने जीते। वहीं, 50 टेस्ट ड्रॉ भी रहे। भारत ने इंग्लैंड में 68 टेस्ट खेले और 9 ही मैच जीते, टीम ने यहां 22 टेस्ट ड्रॉ भी कराए हैं। हालांकि, 37 मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत मिली। पिछले एक साल में पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए
पिछले एक साल में ऋषभ पंत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 46.45 के एवरेज से 929 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, पंत ने पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए थे। उनके अलावा, यशस्वी जायसवाल ने एक जून 2024 के बाद भारत की ओर से 41.66 के औसत से 875 रन बनाए हैं। जायसवाल ने पिछले मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा, फैंस की नजरें केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल पर होंगी। इन दोनों ने भी पिछले मैच में शतक बनाए थे। जसप्रीत बुमराह भारत के पेस अटैक की अगुवाई कर सकते हैं, हालांकि उनके खेलने न खेलने पर फैसला नहीं हुआ है। बुमराह ने पिछले एक साल में 10 टेस्ट में 51 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी मात्र 2.84 रही है। बुमराह के अलावा टीम में मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के नाम हैं। स्पिनर्स में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा अहम साबित हो सकते हैं। रूट ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाई
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने पिछले एक साल में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे 14 मैच में 1351 रन बना चुके हैं। इनमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। रूट ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 28 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाए थे। रूट के अलावा, पिछले मैच में शतक बनाने वाले ओली पोप, बेन डकेट, जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक जैसे बैटर्स पर भी नजरें होंगी। पिछले एक साल को देखा जाए तो इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एटकिंसन ने चटकाए हैं। हालांकि, उन्हें टेस्ट की प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया गया। स्पिनर शोएब बशीर का नाम उनके बाद आता है। बशीर ने 14 मैच में 44 विकेट लिए हैं। पिच रिपोर्ट : टॉस जीतकर गेंदबाजी पसंद करेंगी टीमें
आमतौर पर एजबेस्टन स्टेडियम की पिच बैटर्स को सपोर्ट करेगी, लेकिन यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। 1882 में बने इस मैदान पर अब तक 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें 19 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते, जबकि 23 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों के नाम रहे। मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 302 रन है, जबकि दूसरी पारी में औसतन 315 रन बने। यह वही मैदान है, जहां इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2022 में 378 रन का स्कोर चेज किया था। यह इंग्लैंड का टेस्ट में सबसे बड़ा रन चेज है। इंग्लैंड की टीम पिछले मैच में भारत के खिलाफ 371 रन भी चेज कर चुकी है। इसलिए टीमें चौथी इनिंग में चेज करना पसंद करेंगी। वेदर रिपोर्ट: 5 में से 3 दिन बारिश के आसार
बर्मिंघम में खेला जाने वाला यह मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मैच के पहले और दूसरे दिन 80% से ज्यादा बारिश के आसार हैं। तीसरे दिन का मौसम खुला रहेगा, फिर चौथे और 5वें दिन भी बारिश हो सकती है। इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर। भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
IND vs ENG दूसरा टेस्ट आज से:बर्मिंघम में कभी नहीं जीता भारत; शुभमन बोले- बुमराह पर फैसला टॉस के दौरान लेंगे
1