IND vs ENG Playing XI Second Test: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रहा है. टीम इंडिया लीड्स टेस्ट में बहुत मजबूत स्थिति में होने के बावजूद अंतिम दिन 371 रनों के लक्ष्य को बचा नहीं पाई थी. अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है. यह ऐसा मैदान है, जहां टीम इंडिया ने कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. विशेष रूप से जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है. यहां जानिए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है और पिच का हाल (IND vs ENG 2nd Test Pitch Report) कैसा रहेगा.
पिच रिपोर्ट
एजबेस्टन की पिच पर टेस्ट क्रिकेट का तगड़ा रोमांच देखने को मिलता रहा है. यहां मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजी हावी रहती है. पहले दो दिनों में तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस और सीम मूवमेंट देखने को मिलती है. जैसे मैच तीसरे और चौथे दिन में प्रवेश करेगा, वैसे ही बल्लेबाजी करना आसान होता जाएगा. चौथे दिन के आखिरी सेशन और पांचवें दिन स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है. आमतौर पर इस मैदान पर बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं.
मैच प्रिडिक्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 137 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया को 35 बार और इंग्लैंड को 52 मौकों पर जीत मिली है. उनके बीच 50 मुकाबले ड्रॉ रहे. मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है और दूसरा मैच एजबेस्टन ग्राउंड पर खेला जाना है. यह एक ऐसा मैदान है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम अब तक के इतिहास में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. इस मैदान पर खेले गए 8 भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में 7 बार इंग्लिश टीम विजयी रही और एक मैच ड्रॉ रहा था. शुभमन गिल अभी कप्तानी के गुर सीख रहे हैं, ऐसे में उनके कंधों पर नया इतिहास लिखने का बहुत बड़ा भार होगा. आंकड़े और परिस्थितियां, टीम इंडिया के खिलाफ जाती दिख रही हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें:
भारत ने पहले टेस्ट से सीखा सबक, बल्ला लेकर मैदान पर उतरे बॉलर्स, इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे कमाल?
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में ऐसी दिख सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
1