Ravi Shastri Reveales Key To Team India Bouncing Back In 2nd Test: भारतीय टीम को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. भारतीय टीम पहले मैच में शुरुआती चार दिनों में इंग्लैंड से काफी आगे चल रही थी. लेकिन पांचवें दिन इंग्लैंड ने 371 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया. इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि ऐसी हार से उबरने के लिए भारत को तुरंत पलटवार करना होगा.
सीरीज में वापसी के लिए बहुत सारे जज्बे की जरुरत- रवि शास्त्री
पहले मैच में भारत ने शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के शतकों और जसप्रीत बुमराह के पहली पारी में पांच विकेट हॉल की दम पर मैच पर पकड़ बना ली थी. लेकिन 5वें दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की एक न चलने दी और लक्ष्य को हासिल कर 5 विकेट से मैच जीत लिया. इसके बाद शास्त्री ने कहा है कि भारतीय टीम अब सीरीज में वापसी करने की लिए बहुत सारे जज्बे की जरुरत होगी.
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू को बताया, “भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें तुरंत जवाबी हमला करना होगा. जब आप इस तरह का टेस्ट मैच हारते हैं, जहां आप ज्यादातर समय हावी रहते हैं और फिर आखिरी दिन बड़े लक्ष्य के बाद भी हार जाते हैं, तो सीरीज में वापसी करने के लिए बहुत सारे जज्बे की जरूरत होती है.”
दूसरा टेस्ट है अहम, उम्मीद है कि बुमराह खेलेंगे- शास्त्री
शास्त्री ने कहा, “अब बुमराह खेलेंगे या नहीं, यह तो कोई नहीं जानता. लेकिन उम्मीद है कि वह खेलेंगे क्योंकि यह काफी अहम टेस्ट मैच है और सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. बस आपको एक बार में एक मैच पर ध्यान देना है. यह पांच मैचों की सीरीज है और भारत वापसी करने की कोशिश करेगा.”
एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड है खराब
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार से खेला जाएगा. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में होगा. जहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है. टीम इंडिया ने यहां पर आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.
यह भी पढ़ें- IPL 2026 में चेन्नई में आएगा राजस्थान रॉयल्स का टॉप प्लेयर, CSK ट्रेड को तैयार! हुआ बड़ा खुलासा
IND VS ENG: दूसरे टेस्ट में ऐसे जीतेगा भारत? रवि शास्त्री ने दिया गुरुमंत्र; बोले- बुमराह….
1
previous post