ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर आया है, जिसकी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. पंत की जगह भारतीय टीम को 5वें टेस्ट के लिए एक खिलाड़ी को शामिल करना था. खबर थी कि टीम इंडिया ईशान किशन को मौका देगी. वहीं केएस भरत भी इस रेस में शामिल थे. जिनके पास भारत के लिए खेलने का अनुभव है. लेकिन क्रिकबज के मुताबिक पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया जा सकता है. जल्दी ही उनके टीम से जुड़ने की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.
डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा
29 साल के जगदीशन को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा. पंत के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को एक भरोसेमंद विकेटकीपर की तलाश थी. पहले ईशान किशन का नाम सामने आया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं थे.
जगदीशन ने घरेलू क्रिकेट, खासकर रेड-बॉल फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 52 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 3373 रन हैं, औसत 47.50 का है, जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. पिछली रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 674 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे.
सिलेक्टर्स के पास केएस भरत को भी टीम में शामिल करने का विकल्प था. जो कि इस समय इंग्लैंड में डल्विच सीसी के लिए खेल रहे हैं. भरत ने इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच भी खेला है. लेकिन सिलेक्टर्स ने उन्हें शामिल करने का नहीं सोचा.
चौथे टेस्ट में जुरेल करेंगे कीपिंग
पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन ही चोटिल हो गए. इसके बाद बीसीसीआई ने बताया कि वे मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल कीपिंग करते हुए दिखेंगे. वहीं जरुरत पड़ने पर पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैच में आएंगे.
यह भी पढ़ें-
इंटरनेशनल क्रिकेट के इन नियमों पर होता है विवाद? ऋषभ पंत के चोटिल होने पर चर्चा में आया सब्स्टीट्यूट रूल
IND VS ENG: न ईशान किशन और न केएस भरत, ऋषभ पंत के बदले आएगा यह खिलाड़ी; नाम जान सिर पकड़ लेंगे आप
1