Ind Vs Eng: पहला टेस्ट हारने पर फूटा कप्तान शुभमन गिल का गुस्सा, किसे ठहराया हार का जिम्मेदार, जानिए

by Carbonmedia
()

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बाद स्वीकार किया कि निचले क्रम के बल्लेबाजों से रन नहीं बन पाना हार का अहम कारण रहा.
उपकप्तान ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जमाया जबकि गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भी शतक बनाये लेकिन भारत दोनों पारियों में अपेक्षित बड़ा स्कोर नहीं बना सका और कई अहम कैच भी छूटे.
पहली पारी में एक समय स्कोर तीन विकेट पर 359 रन रहने के बाद पूरी टीम 471 रन पर आउट हो गई. दूसरी पारी में भी आखिरी छह विकेट 77 रन के भीतर गिर गए.
गिल ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह शानदार टेस्ट मैच था. हमारे पास मौके थे लेकिन हमने कैच छोड़े और निचले क्रम से भी रन नहीं बने, लेकिन टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर अच्छा प्रयास था. कल हम 430 के करीब रन बनाकर पारी घोषित करने की सोच रहे थे लेकिन निचले क्रम पर रन नहीं बनने से मुश्किल हो गई.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने निचले क्रम के योगदान पर बात की लेकिन यह इतनी जल्दी (विकेटों का पतन) हो गया. हमें आने वाले मैचों में इसमें सुधार करना होगा.’’ उन्होंने कैच छूटने पर अपने क्षेत्ररक्षकों का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ इस तरह की विकेटों पर आसानी से मौके नहीं मिलते. यह युवा टीम है और सीख रही है. उम्मीद है कि इन पहलुओं पर आगे बेहतर प्रदर्शन होगा.’’
गिल ने कहा कि दो जुलाई से बर्मिघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में समय है और जसप्रीत बुमराह को लेकर मैच से पहले फैसला लिया जायेगा. बुमराह की उपलब्धता पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हम मैच दर मैच देखेंगे. दूसरे टेस्ट के करीब आने पर फैसला लिया जायेगा.’’
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत की तारीफ की लेकिन अपने सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली को जीत का श्रेय दिया जिन्होंने क्रमश: 149 और 65 रन बनाये. उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने पहले सत्र में शानदार खेल दिखाया. इंग्लैंड में चौथी पारी में खेलना आसान नहीं है लेकिन जैक और बेन ने शानदार साझेदारी करके जीत की नींव रखी.’’
प्लेयर आफ द मैच डकेट ने कहा कि बुमराह का सामना करने का तरीका तलाशना अहम था. उन्होंने कहा ,‘‘ वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है और पहली पारी में उसने शानदार प्रदर्शन किया था. हमें खुशी है कि दूसरी पारी में उसे दोहराने नहीं दिया.’’
मोना

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment