India Vs England Lord’s Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने भारत को पहले मैच में लीड्स के मैदान पर हराया था. वहीं टीम इंडिया ने दूसरे मैच में एजबेस्टन की पिच पर इंग्लैंड को मात दी थी. वहीं अब सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा. पिछले दो टेस्ट की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई. लेकिन तीसरे मैच में कुछ अलग देखने को मिल सकता है.
भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट पिच रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. लॉर्ड्स की पिच की पहली तस्वीर कई सोशल मीडिया हैंडल द्वारा शेयर की गई है. तस्वीर देख कर यही लग रहा है कि इस पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद होगी. पिच पर काफी ज्यादा घास छोड़ा गया है. जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकता है.
वैसे भी लॉर्ड्स की पिच पर देखा गया कि शुरुआती दिनों में नई गेंद से गेंदबाजों को मदद मिलती है. वहीं जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, तीसरे और चौथे दिन बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 310 रन है. वहीं इस मैदान पर आज तक 344 रनों से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं हुआ है.
THIS IS THE LORD’S PITCH FOR THE 3RD TEST INDIA Vs ENGLAND. [RevSportz].So Jasprit Bumrah Akashdeep and Md Siraj will roaring here for sure against England. pic.twitter.com/hfZiryCN0t
— CricVipez (@CricVipezAP) July 8, 2025
लॉर्ड्स की पिच पर भारत का रिकॉर्ड
भारत का लॉर्ड्स के मैदान पर रिकॉर्ड बेहद ही खराब है. भारत ने लॉर्ड्स में अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से उन्हें 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भारत ने इस मैदान पर सिर्फ तीन मैच जीते हैं. जबकि चार मैच ड्रॉ हुआ है. हालांकि भारतीय टीम का आखिरी मुकाबला जब यहां इंग्लैंड से हुआ था, तब टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंदा था. भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों के बड़े अंतर से हराया था.
यह भी पढ़ें-
तीसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन