IND vs ENG: बारिश के लिए क्या हैं नियम? कैसे आएगा भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का फैसला

by Carbonmedia
()

IND vs ENG Day 5 Match Delay Due To Rain: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट का आज पांचवां दिन है. ये मैच भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3:30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश ने खेल को कुछ समय के लिए टाल दिया है. एजबेस्टन के मैदान पर मूसलाधार बारिश हो रही है. अगर आज के मैच में ये बारिश लगातार होती रही तो पांचवें दिन का खेल बिगड़ सकता है.
बारिश के लिए क्या है टेस्ट मैच का नियम?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का आज निर्णायक दिन है. ये मैच अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, लेकिन आज पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले ही मैच में बारिश आ गई है. अगर ये बारिश लगातार चलती रही और मैच का समय समाप्त हो गया, तब इस मैच को ड्रॉ करार दिया जाएगा. एजबेस्टन टेस्ट के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ये एक साधारण टेस्ट मैच है. WTC फाइनल के लिए ही टेस्ट मैच में रिजर्व डे रखा जाता है. बाकी सभी मैचों का निर्णय पांच दिन के अंदर ही आता है. मैच का रिजल्ट न मिलने की स्थिति में इस मैच को ड्रॉ माना जाता है.

Weather report: 𝑾𝒆𝒕 🌧️We’ll have a delayed start at Edgbaston. pic.twitter.com/3aNVr52LPQ
— England Cricket (@englandcricket) July 6, 2025

यह भी पढ़ें
IND vs ENG 2nd Test: जीत से 7 विकेट दूर इंडिया, लेकिन मौसम बन सकता है दुश्मन; जानिए पांचवे दिन की वेदर रिपोर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment