IND VS ENG: भारत-इंग्लैंड की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? ये 5 बल्लेबाज हैं दावेदार

by Carbonmedia
()

5 Biggest Contenders For Scoring The Most Runs In The India-England Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार यानी कल से हो जाएगी. यह मुकाबला इंग्लैंड के हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों ही टीमों के पास एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड के पास जो रूट जैसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 13000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं भारत के पास केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सरजमीं पर अच्छा कर चुके हैं. इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के सबसे बड़े दावेदार रूट और राहुल ही हैं.
भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के 5 सबसे बड़े दावेदार
1- जो रूट- इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रूट टेस्ट क्रिकेट में 13000 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनके पास 150 से ज्यादा टेस्ट मैचों का अनुभव है. रूट अपनी ही सरजमीं इंग्लैंड पर ही खेलने वाले हैं. उनके पास इंग्लैंड की सभी पिचों पर खेलने का काफी अनुभव है. वो इस टेस्ट सीरीज में अगर सबसे ज्यादा रन बना देते हैं, तो ये चौंकाने वाली बात नहीं होगी.
2- केएल राहुल- भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज राहुल ने पिछली बार इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इंग्लैंड में शतक भी लगाया था. राहुल ने सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाए थे. टीम इंडिया को राहुल से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
3- बेन डकेट- इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डकेट ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वो टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट लगभग 87 का रहा है. डकेट भी इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के दावेदार हैं.
4- शुभमन गिल- भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान गिल का इंग्लैंड मे अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. लेकिन गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की थी. अब वो चाहेंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ भी वो इसी फॉर्म में रहे हैं और ढेर सारे रन बनाएं.
5- यशस्वी जायसवाल- भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पिछले साल 700 से ज्यादा रन बनाए थे. जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार बल्लेबाजी की थी. अब जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
 इंग्लैंड में टीम से जुड़े तिलक वर्मा, IPL में नहीं चला था बल्ला फिर भी खुल गई किस्मत

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment