India Vs England 3rd Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं. पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी, जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा. यहां जानिए लंदन में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
तीसरे टेस्ट में पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?
पहला दिन- एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक लीड्स में पहला दिन ज्यादातर साफ रहने वाला है. पहला दिन काफी गर्म होगा. इस दिन अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होगा.
दूसरा दिन- इस मुकाबले के दूसरे दिन भी मौसम बहुत गर्म रहेगा. इस दिन न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होगा. बारिश की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत है.
तीसरा दिन- मैच के तीसरे दिन धूप के साथ-साथ बादल भी आसमान में छाए रहेंगे. लेकिन तीसरा दिन भी बहुत गर्म रहेगा. इस दिन न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होगा.
चौथा दिन- तीसरे मैच के चौथे दिन भी बहुत गर्मी रहेगी. आसमान में थोड़े बहुत बादल छाए रहेंगे. इस दिन अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होगा.
पांचवां दिन- मैच के पांचवें और आखिरी दिन भी बाकी दिनों की तरह मौसम काफी गर्म रहेगा. इस दिन भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होगा. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस होगा.
लॉर्ड्स में आखिरी बार भारत ने मारी थी बाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी बार लॉर्ड्स में टेस्ट साल 2021 में हुआ था. इस दौरान भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा दिया था. भारत ने 151 रनोंं के बड़े अंतर से इस मैच में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था.
यह भी पढ़ें-
इन विदेशी क्रिकेटरों की वाइफ हैं ‘भारतीय’, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तानी प्लेयर्स भी शामिल
IND VS ENG: भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन? जानें पांचों दिन कैसा रहेगा लंदन का मौसम
1
previous post