अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड दौरे पर भी बेंच पर बैठे रहे, 5वें टेस्ट में भी उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली. इसके बाद उनके पिता के सब्र का बांध टूट गया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से बेटे के लगातार संपर्क में हैं और ऐसा लगता है कि वह थोड़ा डिप्रेशन में हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल में खेल के जरिए टेस्ट टीम में चुन लिया जाता है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज शुभमन गिल की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज है. इसका आखिरी टेस्ट द ओवल में खेला जा रहा है. माना जा रहा था कि हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल इस दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका दे सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. उनके पिता ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा कि क्यों करुण नायर को उनके बेटे से पहले तवज्जो दी गई. उन्होंने कहा कि अभिमन्यु ने न केवल घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि उन्हें दलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चुना गया था.
अभिमन्यु ईश्वरन के पिता का फूटा गुस्सा
अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथन ने कहा, “मैं अभिमन्यु के टेस्ट डेब्यू का इंतज़ार करने के दिनों की गिनती नहीं, सालों की गिनती कर रहा हूँ. अब तीन साल हो गए हैं. एक खिलाड़ी का काम क्या होता है? रन बनाना, उसने वो किया है. लोगों ने कहा कि उसने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में इंडिया-ए के दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और टीम में जगह नहीं बना पाया, जो कि सही भी है. लेकिन जब अभिमन्यु ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अच्छा प्रदर्शन किया था, उस दौरान करुण नायर टीम में नहीं थे. करुण को दलीप ट्रॉफी या ईरानी ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था।. अगर आप पिछले साल से लेकर इस साल तक की अवधि पर गौर करें तो अभिमन्यु ने लगभग 864 रन बनाए हैं. तो फिर वह तुलना कैसे कर सकते हैं? मुझे समझ नहीं आता. उन्होंने करुण नायर को मौका दिया. ठीक है, उन्होंने 800 से ज़्यादा रन बनाए. चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है.”
IND vs ENG: ‘मेरा बेटा डिप्रेशन में हैं…’, 3 साल से बेंच पर बैठे अभिमन्यु ईश्वरन के पिता का फूटा गुस्सा; गंभीर-गिल को सुनाई खरी खोटी!
2