Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं. इस समय इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. भारतीय टीम इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. भारतीय टीम ने साल 2014 में इस मैदान पर आखिरी बार मैच खेला था, जहां इंग्लैंड ने उसे बुरी तरह हराया था.
89 सालों से है जीत का इंतजार
भारतीय टीम को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर 89 सालों से जीत का इंतजार है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहली बार साल 1936 में मैच खेला था. टीम इंडिया ये मैच ड्रॉ कराने में कामयाब हुई थी. भारतीय टीम ने अब तक इस मैदान पर कुल 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है. टीम इंडिया इस मैदान पर 4 मुकाबले हार चुकी है. वहीं 5 मैच ड्रॉ हुए हैं.
इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह दी थी मात
भारत और इंग्लैंड का सामना इस मैदान पर आखिरी बार साल 2014 में हुआ था. इस मैच में इंग्लैंड ने एक पारी में 367 रन बना दिए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया दोनों पारियों को मिलाकर भी 367 रन नहीं बना पाई थी. भारतीय टीम ये मैच पारी और 54 रनों के अंतर से हारी थी.
इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीती है. लेकिन ये टीम इससे पहले एजबेस्टन के मैदान पर भी कभी नहीं जीती थी, लेकिन इसी सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर इतिहास रचा था. भारतीय टीम इस बार ये कारनामा ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर दोहराने को देखेगी.
यह भी पढ़ें- इधर मारूं या उधर? इस शॉट को क्या कहेंगे आप, बल्लेबाज ने घुमाया बल्ला और…; देखें वायरल वीडियो