IND vs ENG: मैनचेस्टर में कितना टारगेट हो सकता है चेज? हार से बचना है तो दूसरी पारी में भारत को बनाने होंगे इतने रन

by Carbonmedia
()

भारत और इंग्लैंड, दोनों की पहली पारी पर नजर डालें तो मैनचेस्टर टेस्ट को रोमांचक कहना गलत होगा. इंग्लैंड टीम पूरी तरह दबदबा बनाते हुए पहली पारी में 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर चुकी है. चौथा दिन आते-आते पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत कठिन हो गया है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के सामने बड़ा टारगेट सेट करना बहुत मुश्किल काम होगा. आंकड़ों के आधार पर जानिए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अब तक कितना बड़ा टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो चुका है.
मैनचेस्टर में सबसे बड़ा सफल चेज
चौथे टेस्ट में भारतीय टीम की मुश्किलें बहुत बढ़ गई हैं, क्योंकि यहां कभी टेस्ट में 300 रनों का टारगेट चेज नहीं हो सका है. ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर सबसे बड़ा सफल चेज इंग्लैंड के नाम है, जिसने 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 294 रनों का टारगेट चेज किया था. दूसरा सबसे सफल चेज भी इंग्लैंड के ही नाम है. उसने 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ 277 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की थी.
ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अब तक कोई विदेशी टीम 200 तो क्या 150 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी है. किस विदेशी टीम द्वारा यहां सबसे बड़ा सफल चेज दक्षिण अफ्रीका के नाम है, जिसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ 145 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया था.

इंग्लैंड – 294 रन (बनाम न्यूजीलैंड)
इंग्लैंड- 277 रन (बनाम पाकिस्तान)
इंग्लैंड – 231 रन (बनाम वेस्टइंडीज)
इंग्लैंड – 205 रन (बनाम श्रीलंका)
दक्षिण अफ्रीका – 145 रन (बनाम इंग्लैंड)

भारत को कितने रन बनाने होंगे?
मौजूदा टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी. चूंकि इंग्लैंड यहां 294 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर चुका है, वहीं बैजबॉल स्टाइल के दम पर वो 350 रनों के लक्ष्य को भी प्राप्त करने का सामर्थ्य रखता है. मैच को जीतने की स्थिति में आने के लिए भारत को पहले 311 रनों की बढ़त को खत्म करना होगा, उसके बाद कम से कम 300 रन और बनाने होंगे. भारत की दूसरी पारी 600 से ज्यादा के स्कोर पर समाप्त हो तो उसके लिए जीत का चांस बन सकता है.
यह भी पढ़ें:
इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं…, मैनचेस्टर टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह का वीडियो वायरल; जानें क्यों कहा ऐसा?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment