भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. लॉर्ड्स के मैदान पर हो रहे तीसरे मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. उन्हें टीम इंडिया ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शामिल किया है. मैच के पहले दिन, टॉस से ठीक पहले बुमराह पिच को देखने के लिए मैदान में गए. इस दौरान ग्राउंड स्टाफ ने बुमराह को न पिच पर कदम रखने से मना किया. इसके बाद बुमराह ने जो किया, उससे ग्राउंड स्टाफ और वो दोनों ही मुस्कुराने लगे.
ग्राउंड स्टाफ ने दी चेतावनी, बुमराह का दिखा मजाकिया अंदाज
तीसरे टेस्ट मैच के टॉस से पहले एक मजेदार घटना हुई, जिसमें तेज गेंदबाज बुमराह शामिल रहे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुमराह वार्म-अप करते हुए मैदान में रस्सियों के पास पहुंचते हैं, जो पिच को बाकी मैदान से अलग करती हैं.
जब बुमराह लॉर्ड्स की पिच के पास पहुंचे, तो एक ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें पिच पर कदम रखने से मना किया. इस पर बुमराह मजाकिया अंदाज में उस स्टाफ को डराने लगे और ऐसे एक्टिंग की जैसे वह पिच पर पैर रखने वाले हैं. इसके बाद दोनों ही मुस्कुराते हुए नजर आए.
pic.twitter.com/HtvPOlpD5D
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) July 10, 2025
जो रूट ने रचा इतिहास
जो रूट पहले दिन 99 रन पर नाबाद लौटे थे. रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन की पहली गेंद पर एक रन बनाते ही अपना शतक पूरा कर लिया. रूट का ये लॉर्ड्स के मैदान पर 8वां शतक है. रूट की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहला दिन खत्म होने के बाद 4 विकेट खोकर 251 रन बना दिए थे. उनके साथ बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. रूट के टेस्ट करियर का यह 37वां शतक भी है.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 भी हो जाएगा रद्द? भारत और श्रीलंका के फैसले से मची खलबली