महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के सोच-समझकर और शांति से फैसले लेने के लिए जमकर तारीफ की है. गिल को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया की टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया था. उनकी कप्तानी की शुरुआत काफी मुश्किल रही. पहले मैच में भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दूसरे मैच में गिल की अगुवाई में भारत ने शानदार वापसी की.
कप्तान के रूप में गिल को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन गिल ने इस हार से घबराने की बजाय मजबूती से वापसी की. उन्होंने दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड को 336 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी
सचिन ने गिल को लेकर ये कहा
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से सीरीज का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इससे पहले सचिन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “वह बहुत शानदार खेल रहे हैं, बहुत शांत और संयमित. मुझे पूरा भरोसा है कि बाकी के 10 खिलाड़ी उनके फैसलों और लीडरशिप का सम्मान करते हैं. उन्होंने जो फैसले लिए हैं, वे सूझबूझ भरे और सोच समझकर लिए हैं.”
सचिन ने आगे कहा, “उसकी बल्लेबाजी उसकी कप्तानी के साथ मेल खाती है. जब एक कप्तान अच्छे फॉर्म में होता है, तो यह फैसले लेने पर पॉज़िटिव इंपैक्ट डालता है. आपको जरुरी फैसले लेने के लिए सही मानसिकता में रहना चाहिए और वह इस समय उसी स्थिति में है. वह शानदार बल्लेबाजी कर रहा है.”
गिल बल्ले से मचा रहे हैं धमाल
गिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. गिल ने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया था. इसके बाद दूसरे मैच में गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक ठोका था. गिल ने सिर्फ दो मैचों में 585 रन ठोक दिए हैं.
यह भी पढें- टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या, पिता ने ही उतारा मौत के घाट
IND VS ENG: शुभमन गिल की ‘कप्तानी’ के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, ‘मास्टर ब्लास्टर’ ने जो कहा आपका दिल भी हो जाएगा खुश
3