टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कुछ समय के लिए मैदान छोड़कर जाना पड़ा, इस दौरान केएल राहुल ने कप्तानी संभाली. भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जिसमें बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस दौरे पर काफी प्रभावित किया है. बेशक लीड्स पर टीम हारी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए भारत ने 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, ये एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत थी और रनों के आधार पर सबसे बड़ी जीत. तीसरे टेस्ट में भारत पहले गेंदबाजी कर रही है. पहले ही दिन केएल राहुल को कुछ देर के लिए कप्तानी करनी पड़ी, जब गिल को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. लेकिन ऐसा हुआ क्यों?
केएल राहुल ने क्यों की टीम इंडिया की कप्तानी?
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल को कुछ देर के लिए मैदान से जाना पड़ा. ये तीसरे सेशन में हुआ, जिसके बाद केएल राहुल को कमान सौंपी गई जबकि वो उपकप्तान भी नहीं है. इस बीच राहुल ने ही फील्डिंग आदि को लेकर सभी फैसले लिए. गिल की गैरमौजूदगी में राहुल ने इसलिए कप्तानी की क्योंकि उपकप्तान ऋषभ पंत चोट के कारण मैदान से पहले ही बाहर जा चुके थे.
IND vs ENG: शुभमन गिल की जगह केएल राहुल बने टीम इंडिया के कप्तान, लॉर्ड्स टेस्ट के बीच क्यों लिया गया ‘फैसला’
4