भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. इसके लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. दरअसल भारत अब तक तीनों मैचों में 3 मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ खेली है और तीनों में गेंदबाजी की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिला है.
ये दो गेंदबाज कप्तान गिल के सबसे भरोसेमंद!
भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट लीड्स में खेला गया, जिसमें भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने की थी. वहीं जब बर्मिंघम टेस्ट की बारी आई तो बुमराह को आराम दिया गया था, उनकी जगह आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में रखा गया. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजी का आगाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने किया था.
मोहम्मद सिराज अब तक ऐसे अकेले भारतीय तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने अभी तक तीनों मैच खेले हैं. उन्होंने अब तक पिछले दोनों टेस्ट मैचों में गेंदबाजी की शुरुआत की थी, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप पर भरोसा दिखाया. इन दोनों ने शुरुआत में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जबरदस्त स्विंग गेंदबाजी से चकमा दिया. बुमराह और आकाशदीप ने चार-चार ओवरों का स्पेल पूरा कर लिया था, तब जाकर गिल ने तीसरे विकल्प के तौर पर सिराज के हाथों में गेंद सौंपी.
आकाशदीप पर भरोसा दिखाने की एक वजह यह भी है कि उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट झटके थे और दूसरी पारी में 5-विकेट हॉल पूरा करके 6 विकेट हासिल किए. उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट चटकाते हुए टीम इंडिया की 336 रनों की विशाल जीत में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट मैच पर तगड़ा बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, जमकर हुई पत्थरबाजी; कई गिरफ्तार
IND vs ENG: सिराज का पत्ता कट! अब ये दो बॉलर बने कप्तान गिल के सबसे भरोसेमंद; नाम सुनकर चौंक जाएंगे
3