रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में 61 रनों पर नाबाद रहे, लेकिन मोहम्मद सिराज के रूप में 10वां विकेट गिरने के साथ टीम इंडिया इस मैच को 22 रनों से हार गई. इस मैच को जडेजा की पारी के लिए भी हमेशा याद किया जाएगा कि कैसे उन्होंने अंत तक उम्मीदें बंधाए रखी. भारत इस मैच को हार गई लेकिन जडेजा ने टीम इंडिया के लिए इस पारी में इतिहास रचा.
भारत की पारी में 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए, टॉप आर्डर तो बिखरा लेकिन मिडिल आर्डर में जडेजा को छोड़कर कोई अच्छी पारी नहीं खेल सका. अंत में गेंदबाजों ने रवींद्र जडेजा का साथ निभाया, कुछ समय तक संघर्ष किया लेकिन शोएब बशीर की गेंद सिराज के बल्ले से लगकर स्टंप पर जा लगी और पारी का 10वां विकेट गिर गया.
रवींद्र जडेजा ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
रवींद्र जडेजा लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सिर्फ वीनू मांकड़ ही ऐसा करने वाले भारतीय थे, जिन्होंने 1952 में पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 184 रन बनाए थे.
रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 181 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 4 चौके लगाए. पहली पारी में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, उन्होंने 72 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
दूसरी पारी में फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. जो रुट के शतक की मदद से इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे, भारत का भी पहली पारी में स्कोर 387 ही रहा था. केएल राहुल ने शतक जड़ा. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर ढेर हो गई, तब लगा कि अब भारत इस मैच को जीत सकती है लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन खराब रहा.
यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल सके, करुण नायर ने एक बार फिर निराश किया और जब उनसे अच्छी पारी की उम्मीद थी वो 14 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल भी सिर्फ 6 ही रन बना पाए. ऋषभ पंत (9) को आर्चर ने शानदार गेंद पर बोल्ड किया.
वाशिंगटन सुंदर (0) और नितीश कुमार रेड्डी (13) भी जडेजा का साथ नहीं दे सके, बुमराह और सिराज ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन उनसे पहले अन्य बल्लेबाज भी ऐसा करते तो नतीजा भारत के पक्ष में होता.
IND vs ENG: हारने के बाद भी रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, 73 साल बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने
2