IND vs ENG 2nd Test: टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा. गुरुवार को उन्होंने इस पारी को दोहरे शतक में तब्दील किया, लेकिन ट्रिपल सेंचुरी से चूक गए. इसका मलाल उनके पेरेंट्स को भी है. बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शुभमन गिल के माता पिता ने उनके लिए एक स्पेशल मैसेज भेजा, जिसे गिल ने बीसीसीआई द्वारा एक इंटरव्यू के दौरान पढ़ा.
बीसीसीआई ने कप्तान शुभमन गिल का वीडियो शेयर किया. इसमें नजर आ रहा है कि स्टेडियम और होटल के बाहर बड़ी संख्या में फैंस इकठ्ठा हुए, ढोल बजाए गए. गिल ने होटल के बाहर रूककर एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया. इसके बाद उन्हें वो मैसेज दिया गया, जो उनके माता-पिता ने उनके लिए भेजा था.
शुभमन गिल के लिए आया स्पेशल मैसेज
शुभमन गिल के पिता ने कहा, “शुभमन बेटा बहुत अच्छा खेला आपने, आज तेरी बैटिंग देखकर बहुत मजा आया. जब तू छोटा था, अंडर 16 से लेकर अंडर 19 तक तो जैसा खेलता था वैसा ही लगा आज देखकर. और बहुत ही गर्व महसूर हुआ.” गिल की मां ने कहा, “बहुत ही अच्छा लगा बेटा तेरी बैटिंग देखकर. ऐसे ही आगे बढ़ते रहो, आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं.”
शुभमन गिल ये मैसेज देखकर खुश हुए, उन्होंने कहा, “ये मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैंने क्रिकेट अपने पिता के लिए खेलता हूं. जब क्रिकेट की बात हो तो वो (उनके पिता) और मेरा बेस्ट फ्रेंड ही हैं, जिन 2 लोगों की बात मैं सुनता हूं. लेकिन हां, उन्होंने मुझे ये भी कहा कि तुम्हे अपनी ट्रिपल सेंचुरी मिस कर दी.”
Presenting 𝗙𝘂𝗹𝗹 𝗔𝗰𝗰𝗲𝘀𝘀, ft. Captain Shubman GillWhen there’s more than just Captain and Batter’s duties 🤔#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
कप्तान ने बनाए कई रिकॉर्ड, भारत मजबूत स्थिति में
कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी के साथ कई रिकॉर्ड बनाए और ध्वस्त किए. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बन गए हैं. इसके आलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए. भारत दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में है. पहली पारी में टीम इंडिया का स्कोर 587 रन बना, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 77 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.