IND vs ENG 2nd Test : शुभमन गिल का तीसरे दिन का प्लान तैयार, बोले-‘हम उन्हें…’

by Carbonmedia
()

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त पकड़ बना ली है. कप्तान शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी और भारतीय गेंदबाजों की सटीक शुरुआत ने इंग्लैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है. भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लैंड के तीन विकेट सिर्फ 77 रन पर झटक लिए हैं. अब तीसरे दिन के लिए कप्तान गिल का प्लान भी तैयार है और वो है इंग्लिश बल्लेबाजों को ‘फ्रस्ट्रेट’ करना और एक ही एरिया में गेंदबाजी करना.
“हम उन्हें फ्रस्ट्रेट कर देंगे”
कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे दिन की रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा, “जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, विकेट से मदद मिलनी कम हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि हम ही एक एरिया में लगातार बॉलिंग करें और उन्हें निराश करें. अगर हम उन्हें पूरे मैदान में रन बनाने देंगे, तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल हो जाएगा.”
गिल ने आगे कहा कि टीम की कोशिश रहेगी कि इंग्लैंड के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहें और फिर आखिर में गलत शॉट खेलकर आउट होने पर मजबूर हों.
“बचपन की बैटिंग से आया बड़ा स्कोर”
इस टेस्ट में 8 घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी करते हुए 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने अपनी तकनीक में किए गए बदलावों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि हाल के मैचों में वो 30-40 रन बनाकर आउट हो रहे थे, क्योंकि मैच के दौरान उनका फोकस बार-बार टूट रहा था. उन्होंने कहा, “इस सीरीज में मैंने अपने बेसिक्स पर काम किया है. बचपन में जैसे बैटिंग करता था, वैसे ही खेलने की कोशिश की.मैने ज्यादा स्ट्रेस नहीं लिया. 35-40 के आंकड़े तक पहुंचने या लंबी पारी की चिंता नहीं की, बस हर गेंद को एंजॉय किया और यही फॉर्मूला काम कर गया.”
तीसरे दिन भारत का मकसद दबाव बनाकर विकेट लेना
गिल के मुताबिक, इंग्लिश पिचों पर रन बनाना आसान नहीं, लेकिन गेंदबाजों के लिए भी इस पिच पर ज्यादा कुछ नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया का प्लान साफ है,एक जैसी लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करके विपक्षी बल्लेबाजों को मानसिक रूप से थकाना और फिर उनसे गलत शॉट खिलवाना.
अब तक जिस तरह से गिल की कप्तानी और बल्लेबाजा दोनों ने कमाल दिखाया है, अगर भारतीय गेंदबाज उनकी रणनीति को अमल में लाते हैं, तो तीसरे दिन इंग्लैंड के लिए मैदान से बचकर निकलना बेहद मुश्किल होगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment