IND vs ENG 2nd Test Score Live: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन, फॉलो ऑन बचाने के लिए मेजबान को चाहिए इतने रन

by Carbonmedia
()

IND vs ENG 2nd Test Score Live: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है. शुभमन गिल एंड टीम मजबूत स्थिति में है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर बनाया. कप्तान गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. आकाश दीप ने इंग्लैंड के टॉप आर्डर को ध्वस्त किया, पारी के तीसरे और अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को लगातार 2 गेंदों पर आउट किया, दोनों खाता भी नहीं खोल पाए. इंग्लैंड ने अपने 3 विकेट 25 के स्कोर पर गंवा दिए थे, सिराज ने जैक क्रॉली (19) को अपना शिकार बनाया. आज दिन की शुरुआत जो रुट (18) और हैरी ब्रूक (30) करेंगे.
अभी जो रुट और हैरी ब्रूक के बीच 52 रनों की साझेदारी हो गई है, आज वह इसे आगे बढ़ाएंगे. जबकि शुभमन गिल एंड टीम की कोशिश होगी कि शुरूआती 5 ओवरों के अंदर इस जोड़ी को तोड़ा जाए. भारत के लिए शुरूआती 10 ओवरों में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी संभालते नजर आ सकते हैं.
आज ये होगी टीम इंडिया की रणनीति
शुरूआती 10 ओवरों का खेल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, आकाश दीप और सिराज दूसरे दिन अच्छी लाइन पर गेंदबाजी कर रहे थे. कप्तान चाहेंगे कि शुरूआती 10 ओवर यही दोनों गेंदबाजी करें. ओवरकास्ट कंडीशन रहने की उम्मीद है. यहां सीम देखने को मिल सकती है, अच्छा बाउंस भी नजर आएगा. भारत चाहेगा कि इंग्लैंड को फॉलो ऑन दिया जा सके.
इंग्लैंड को फॉलो ऑन बचाने के लिए कितने रन बनाने हैं?
टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को फॉलो ऑन बचाने के लिए 201 रन कम यानी 386 रन बनाने हैं.
अभी तक दूसरे टेस्ट में क्या हुआ
टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की पारी खेलकर अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दूसरे दिन शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी को दोहरे शतक में बदला और 269 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले रवींद्र जडेजा ने 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन इसे शतक में नहीं बदल सके. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए. इंग्लैंड की पहली पारी में 3 विकेट मात्र 25 रन पर गिर गए, दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 77/3 रहा. जो रुट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर नाबाद रहें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment