IND vs ENG 3rd Test: आखिरी ओवर में शुभमन गिल ने क्यों खोया आपा, जैक क्राउली की गंदी हरकत के बाद हुआ हंगामा; देखें वीडियो

by Carbonmedia
()

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए तीसरे दिन के आखिरी ओवर में जमकर हंगामा देखने को मिला. जैक क्राउली चाहते थे कि ये ही आखिरी ओवर हो, इसलिए वह बेवजह टाइम खराब कर रहे थे. इसे देखकर शुभमन गिल का खून खौल उठा, वह क्राउली के पास गए और उंगली दिखाकर उनसे कुछ कहा.
जैक क्राउली पर क्यों भड़के शुभमन गिल
दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी समाप्त हुई. टीम इंडिया ने 387 रन बनाए, इतने ही रन इंग्लैंड ने भी पहली पारी में बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हुई, दिन का खेल खत्म होने में कुछ ही समय बचा था. इंग्लैंड चाहती थी कि जसप्रीत बुमराह द्वारा डाला जा रहा पहला ओवर ही दिन का आखिरी ओवर हो.
इस वजह से जैक क्राउली समय खराब कर रहे थे, वह बेवजह हट रहे थे. पांचवी गेंद पर उन्होंने एक डिफेन्स करने के बाद ऐसा दिखाया कि उनके हाथ पर लग गई है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में इशारा किया, इसे देखकर शुभमन गिल भड़क उठे. पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनकी नौटंकी का मजाक बनाया. इसके बाद शुभमन गिल उनके पास गए और उंगली दिखाकर गुस्से में कुछ बात कही.

Shubman Gill & Co. didn’t come to be played around, 𝙠𝙮𝙪𝙣𝙠𝙞 𝙔𝙚 𝙨𝙚𝙚𝙠𝙝𝙣𝙚 𝙣𝙖𝙝𝙞, 𝙨𝙞𝙠𝙝𝙖𝙣𝙚 𝙖𝙖𝙮𝙚 𝙝𝙖𝙞𝙣!#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | SUN 13th JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/ix13r7vtja
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 12, 2025

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment