IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर की वापसी जितनी इंग्लैंड के लिए बड़ी खबर है, उतना ही इसे लेकर टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत का रिएक्शन सुर्खियों में है. जोफ्रा आर्चर चार साल के लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, और भारतीय बल्लेबाज पंत उनके खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत ने कहा, “मैं जब भी मैदान पर खेलने उतरता हूं तो गेम का पूरा आनंद लेता हूं और अपना 200% देने की कोशिश करता हूं. जोफ्रा के खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार होता है. वो लंबे वक्त के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं और मुझे खुशी है कि वो फिर से खेल रहे हैं.”
कैसा रहा पंत का इस सीरीज का अबतक का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत गजब की फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 85.50 की औसत से 342 रन बना लिए हैं. उन्होंने एक शानदार शतक भी जड़ा है. एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 57 गेंदों पर 65 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसने भारत की जीत की नींव रखी थी. भारत ने उस मैच में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी.
इंग्लैंड को जोफ्रा से उम्मीद
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में मिली करारी हार के बाद तुरंत जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है. कप्तान बेन स्टोक्स को उम्मीद है कि जोफ्रा के आने से बॉलिंग यूनिट को नई धार मिलेगी. आर्चर का लॉर्ड्स से भी गहरा नाता है. उन्होंने इसी मैदान पर 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में सुपर ओवर फेंका था और यहीं उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था. हालांकि अब वो 30 के हो चुके हैं और लगातार इंजरी के कारण उनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है.
IND vs ENG, 3rd Test: ‘आने दो… मजा आएगा’, जोफ्रा की वापसी पर ऋषभ पंत का बयान वायरल
5