IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. पांचवें और आखिरी दिन के खेल से पहले मुकाबला पूरी तरह से खुला है और कोई भी टीम जीत सकती है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और अनुभवी कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि इस रोमांचक लड़ाई में इंग्लैंड की जीत की संभावना 70 प्रतिशत है, जबकि भारत को उन्होंने महज 30 प्रतिशत चांस दिए हैं.
भारत और इंग्लैंड के जीत का पूरा समीकरण क्या है
लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस तीसरे टेस्ट की पहली पारी में दोनों टीमों ने 387-387 रन बनाए थे. इसके बाद भारत ने अपनी कसी हुई और सटीक गेंदबाजी से इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 192 रन पर ही समेट दिया था. भारत को 193 रन का लक्ष्य मिला था, जिसमें भारत ने चौथे दिन 4 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं. यानी भारत को अब भी 135 रन बनाने हैं और वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड को अगर जीत के लिए 6 विकेट लेने होंगे.
संजय मांजरेकर का बड़ा बयान
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने मैच के मौजूदा हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “चौथे दिन तक लग रहा था कि भारत यह मैच हारेगा नहीं और आसानी से जीत हासिल कर लेगा और या तो इंग्लैंड हारेगा या मैच ड्रॉ होगा, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. नई गेंद और सुबह की नमी इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद देती है. ऐसे में मै अब इंग्लैंड के फेवर में हूं. मैं कहूंगा इंग्लैंड के जीतने की संभावना 70 फीसदी है और भारत के सिर्फ 30 फीसदी.”
मैच में अब स्किल नहीं, मेंटल स्ट्रेंथ तय करेगी विजेता
मांजरेकर ने भारत की संभावनाओं को पूरी तरह खत्म नहीं माना हैं. उन्होंने कहा, “भारत के पास केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे मैच जिताने वाले शानदार बल्लेबाज हैं. अगर वे दोनो दबाव में आए बिना खेलें, तो भारत अभी भी जीत सकता है, लेकिन अब ये मैच जीतना एक स्किल से ज्यादा एक मेंटल बैटल बन गई है.”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर इंग्लैंड ऋषभ पंत और राहुल के खिलाफ तेज गेंदबाजों को लाने पर मजबूर होता है, तो भारत को इसका फायदा मिल सकता है, क्योंकि इसके बाद स्पिनर शोएब बशीर का इस्तेमाल इंग्लैंड जल्दी कर सकता है.
अब सबकी नजरें पांचवें दिन पर
पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और लॉर्ड्स टेस्ट का पांचवां दिन तय करेगा कि कौन सी टीम इस सीरीज में बढ़त हासिल करने में कामयाब होगी.
IND vs ENG 3rd Test: ‘इंग्लैंड की जीत के 70% चांस’, इस पूर्व इंडियन क्रिकेटर का बयान वायरल
1