India vs England 3rd Test: टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अंग्रेजों को 336 रनों से शिकस्त दी. पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भले ही टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज की, लेकिन फिर भी लॉर्ड्स में भारत एक बदलाव के साथ उतर सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बेअसर रहे थे. इस टेस्ट की पहली पारी में कृष्णा ने 13 ओवर में 72 रन दे डाले थे. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 39 रन देकर एक विकेट झटका. टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 500 गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा की इकॉनमी सबसे ज्यादा है. ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट अब कृष्णा को टीम से बाहर कर सकता है.
जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे दूसरा टेस्ट
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे. उन्हें वर्कलोड के तहत रेस्ट दिया गया था. अब बुमराह की तीसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है. ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होती है तो फिर प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया जा सकता है.
वैसे तो दूसरे टेस्ट में बुमराह की जगह आकाशदीप को टीम में लाया गया था, लेकिन आकाशदीप ने मौका मिलते ही धमाल मचा दिया. ऐसे में अब उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकता. आकाशदीप का एजबेस्टन की जीत में अहम योगदान रहा था. आकाशदीप ने इस टेस्ट की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे. इस तरह दूसरे टेस्ट में इस गेंदबाज ने 10 विकेट झटके.
अब यह माना जा रहा है कि लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम ग्यारह से बाहर किया जा सकता है. कृष्णा की जगह ही जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. इसके अलावा और किसी बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, अगर कोई खिलाड़ी अभ्यास के समय इंजर्ड हो जाता है तो फिर बदलाव होगा, वरना और किसी चेंज की उम्मीद नहीं है.
IND vs ENG 3rd Test: एजबेस्टन टेस्ट में जीत के बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता!
1