IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भी टीम इंडिया से डरी हुई है इंग्लैंड, मैकुलम ने तीसरे टेस्ट के लिए रख दी ये बड़ी मांग

by Carbonmedia
()

IND vs ENG 3rd Test 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने एजबेस्टन जीतकर इतिहास रच दिया, अब भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इसको लेकर मेजबान टीम थोड़ा डरी हुई है, क्योंकि बेशक पहले टेस्ट में भारत को हार मिली लेकिन उसमें भी भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के पसीने छुड़ा दिए थे.
अभी भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इसको लेकर इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने ग्राउंड की पिच को लेकर एक मांग रखी है. तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर खेल सकते हैं, जो 4 साल बाद टीम में शामिल किए गए हैं. वह लंबे समय से कोहली और पीठ में चोट से जूझ रहे थे, दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें टीम में शामिल किया गया था लेकिन निजी कारणों से उन्हें वापस घर लौटना पड़ा था. तीसरे टेस्ट के लिए गस एटकिंसन को भी शामिल किया गया है.
गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग के चलते शुरुआती 2 टेस्ट में नहीं खेले थे, उनकी वापसी से टीम इंग्लैंड की गेंदबाजी मजबूत होगी. इंग्लैंड शुरूआती 2 टेस्ट में एक ही प्लेइंग 11 के साथ उतरा लेकिन तीसरे मैच में कई बदलाव संभव है. मेजबान की सबसे बड़ी चिंता उनकी गेंदबाजी ही रही है, आर्चर और एटकिंसन के आने से बेन स्टोक्स एंड टीम को राहत जरूर मिलेगी.
ब्रेंडन मैकुलम ने रखी ये मांग
इंग्लैंड के हेड कोच मैकुलम ने कहा कि वह एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से चाहते हैं कि पिच पर अधिक गति, उछाल और स्विंग देखने को मिले. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हवाला दिया, जहां रबाडा, कमिंस की गेंदों को स्विंग करवाने में सफल रहे थे.
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए मैकुलम ने कहा, “यह एक तरह का ब्लॉकबस्टर होगा. मुझे लगता है कि अगर पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिले, अच्छा बाउंस हो तो ये एक शानदार मैच होगा.” जबकि इससे पहले दोनों टेस्ट में मेजबान ने सपाट पिचों को प्राथमिकता दी थी, जो उनके बेज़बॉल क्रिकेट को सपोर्ट करती है. पहला टेस्ट इंग्लैंड 5 विकेट से जीत गई थी जबकि दूसरे टेस्ट में 336 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी.
10 जुलाई से शुरू होगा तीसरा टेस्ट
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन में तो इतिहास रच दिया, अब उनकी नजर सीरीज जीतकर 18 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी. भारत ने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 में जीती थी. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती उस सीरीज के बाद कुल 4 सीरीज भारत ने इंग्लैंड में खेली, इनमें से 3 में हार मिली और 1 ड्रा पर समाप्त हुई.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment