IND Vs ENG 3rd Test Day 5 Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. आज इस तीसरे टेस्ट का फैसले का दिन है. इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387-387 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी करने आई, तब अग्रेंजों की टीम 192 के स्कोर पर ढेर हो गई. वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी की घातक गेंदबाजी ने अंग्रेजों को दूसरी पारी में भी ऑल आउट कर दिया.
भारत की दूसरी पारी
लॉर्ड्स टेस्ट में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आ गई. भारत की दूसरी पारी का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 58 रन पर पहुंच गया है. केएल राहुल 47 गेंद में 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चौथे दिन की आखिरी गेंद पर आकाशदीप का विकेट गिरा. आकाशदीप को नाइट वॉचमैन के तौर पर भेजा गया था. आकाशदीप 11 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए.
केएल राहुल का साथ निभाने आएगा ये खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन केएल राहुल क्रीज पर हैं. देखना होगा भारत की तरफ से पांचवें दिन की शुरुआत में किस खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने उतारा जाता है. भारत की प्लेइंग इलेवन में आमतौर पर शुभमन गिल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आते हैं, लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त करने के लिए आकाशदीप को भेजा गया था.
IND Vs ENG 3rd Test Day 5 Live: लॉर्ड्स टेस्ट का आज आखिरी दिन, भारत को जीत के लिए चाहिए 135 रन
3