IND vs ENG 4th Test: चौथे टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में दिखे विराट कोहली, जानिए आखिर क्या है माजरा

by Carbonmedia
()

IND vs ENG 4th Test: लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया जहां मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट जीतने के लिए जोरदार तैयारी कर रही है, वहीं सोशल मीडिया पर विराट कोहली एक बार फिर छा गए हैं. भले ही विराट अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड में उनका जलवा कम नहीं हुआ है.
चौथे टेस्ट से ठीक पहले मैनचेस्टर में विराट कोहली की मौजूदगी ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, वो खुद मैनचेस्टर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उनका विशाल पोस्टर ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की दीवारों पर नजर आया है. इस पोस्टर में विराट के साथ साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और भारतीय महिला टीम की उपकप्तान और ओपनर स्मृति मंधाना की भी तस्वीरें लगी हैं.
यह पोस्टर इंग्लैंड और भारत के बीच 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के प्रमोशन के लिए लगाया गया है. इसके साथ ही इस पोस्टर में भविष्य में होने वाले मैचों की तारीखें भी दी गई हैं. विराट कोहली की तस्वीर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है और इंग्लैंड में उनकी लोकप्रियता एक बार फिर साबित हुई है.
मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड परेशान करने वाला
जहां विराट कोहली का चेहरा मैनचेस्टर में चमक रहा है, वहीं टीम इंडिया का प्रदर्शन इस स्टेडियम में काफी निराशाजनक रहा है. भारत ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक 9 टेस्ट मैच खेल चुका हैं, लेकिन टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. इनमें से 4 मैच हारे हैं और 5 मैच ड्रॉ रहे हैं.
इस मैदान पर सिर्फ आठ भारतीय बल्लेबाज ही शतक बना पाए हैं. आखिरी बार सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में इस मैदान पर शतक जड़ा था. विराट कोहली जैसे दिग्गज भी इस मैदान पर कभी शतक नहीं बना पाए हैं.
साल 2021 में विराट ने इसी मैदान पर भारत की कप्तानी भी की थी, लेकिन उस मुकाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
विंबलडन में भी दिखे थे विराट
कुछ दिन पहले ही विराट कोहली लंदन में विंबलडन टूर्नामेंट देखने पहुंचे थे. वहां भी उनकी मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी. अब भले ही मैदान पर न सही, लेकिन दीवारों पर विराट की मौजूदगी ने फिर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ खिलाड़ी नहीं, एक ब्रांड हैं.
क्या इस बार टूटेगा मैनचेस्टर का अभिशाप?
टीम इंडिया के लिए अब वक्त आ गया है जब वो मैनचेस्टर की धरती पर पहली टेस्ट जीत दर्ज करे. शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इस बार इतिहास बदलना चाहेगी और भले ही विराट मैदान में न हों, लेकिन उनका चेहरा और उनकी मौजूदगी का असर शायद ड्रेसिंग रूम में जरूर महसूस हो.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment