भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, ये टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ वाला मैच है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दुल ठाकुर प्रेस कांफ्रेंस में आए, इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल को लेकर जो कहा वो चर्चा में आ गया. दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखे. ठाकुर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गेंदबाजी देना मेरा काम नहीं है.
दूसरे दिन ऋषभ पंत की दिलेरी को सभी ने सराहा, क्योंकि वह पैर की उंगली में फ्रैक्चर होने के बावजूद मैदान पर खेलने उतरे. उन्होंने 17 रन जोड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया. भारतीय टीम पहली पारी में 358 रनों पर ऑल आउट हुई. इसके बाद जैक क्रॉली (84) और बेन डकेट (94) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज समेत भारतीय गेंदबाज बेअसर नजर आए. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में शार्दुल ठाकुर से इसको लेकर पूछा गया.
शार्दुल ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा?
शार्दुल ठाकुर से भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “गेंदबाजी देना कप्तान का फैसला होता है. कब किसे गेंदबाजी देनी है, ये कप्तान का फैसला है मेरा नहीं. आज मैं 2 ओवर अधिक फेंक सकता था, लेकिन ये कप्तान का फैसला होता है.”
हालांकि उन्होंने माना कि गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. उन्होंने कहा, “नई गेंद से हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, रन बनते रहे. गेंदबाजों के लिए ये मुश्किल नहीं था. हम संयम रख सकते थे, हमें आंकलन करना होगा कि किन गेंदों को करना है.”
ऋषभ पंत को लेकर शार्दुल ठाकुर ने बताया कि वह टीम बस में हमारे साथ स्टेडियम नहीं आए थे क्योंकि वो हॉस्पिटल में थे. जब हम दिन का खेल शुरू करने से पहले अभ्यास कर रहे थे, तब तक वह मैदान पर नहीं थे.
क्रिकबज की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि उनके पैर कि उंगली में फ्रैक्चर है और उन्हें ठीक होने में अभी 2 महीने का समय लग सकता है. उन्हें चौथे टेस्ट के पहले दिन चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि अब पूरे मैच में ध्रुव जुरेल ही विकेट कीपिंग करेंगे.
IND vs ENG 4th Test: शार्दुल ठाकुर ने साधा शुभमन गिल की कप्तानी पर निशाना, कहा- गेंदबाजी देना मेरे…
2