IND vs ENG 5th Test: जसप्रीत बुमराह क्यों लौटे इंग्लैंड से भारत? क्या सिर्फ वर्कलोड या कुछ और है वजह? 

by Carbonmedia
()

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अपने निर्णायक मोड़ पर है, लेकिन इस अहम मुकाम से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आखिरी टेस्ट से पहले ही टीम से रिलीज कर दिया गया था. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या यह सिर्फ वर्कलोड मैनेजमेंट का मामला है या टीम मैनेजमेंट द्वारा कुछ गंभीर बात छिपाई जा रही है?
बीसीसीआई ने जारी की आधिकारिक सूचना
31 जुलाई से ओवल में शुरू हुए पांचवें टेस्ट से ठीक पहले BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बुमराह को टीम से बाहर करने की जानकारी दी थी. बोर्ड ने इसका कारण “वर्कलोड मैनेजमेंट” बताया था, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि मामला सिर्फ थकान या योजना का नहीं, बल्कि एक घुटने की चोट का है.
क्या है असली वजह
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह को घुटने में चोट लगी है. एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “इसमे कोई चिंता की बात नहीं है. बुमराह के घुटने की चोट हल्की है और सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. मेडिकल टीम उनकी स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.”
इस बीच बुमराह को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) भेजा गया है, जहां वे अपनी घुटने की चोट के लिए रिहैब प्रोग्राम शुरू करेंगे.
आखिरी मैच से पहले क्यों भेजा गया?
अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अगर चोट इतनी गंभीर नहीं थी तो जसप्रीत बुमराह को सीरीज के आखिरी और सबसे अहम टेस्ट से पहले टीम से अलग क्यों किया गया? कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम को इस निर्णायक मैच में उनके अनुभव की जरूरत थी. भले ही वह प्लेइंग इलेवन में न होते, लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी युवा गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती थी.
यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी चोट के चलते आखिरी मैच नहीं खेल रहे, लेकिन फिर भी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में मौजूद हैं. जिसके चलते बुमराह के वापस लौटने को लेके सवाल खड़े हो रहे हैं.
ओवल टेस्ट में गेंदबाजों की दमदार वापसी
बुमराह की गैरमौजूदगी में भी भारत के तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ संघर्ष करते हुए चौथे दिन के अंतिम सेशन में टीम को मुकाबले में वापस ला दिया है.
इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य मिला था और चौथे दिन स्टंप्स तक उन्होंने 339 रन पर 6 विकेट खो दिए हैं. अब अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए और भारत को 4 विकेट.
अब आगे क्या?
अब बुमराह की वापसी की निगरानी BCCI की मेडिकल टीम करेगी. फिलहाल, उम्मीद यही है कि वह आगामी सीरीज तक पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटेंगे, लेकिन इस बीच सवाल ये कायम रहेगा की क्या बुमराह को वापस भेजना सही फैसला था?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment