IND vs ENG 5th Test: दर्द में इंजेक्शन लेकर खेल रहा ये भारतीय गेंदबाज, शुभमन गिल के साथ बातचीत वायरल

by Carbonmedia
()

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है, अब ये मैच किसी भी टीम के पाले में झुक सकता है. चौथे दिन तेज गेंदबाज आकाश दीप ने हैरी ब्रूक का विकेट लेकर भारत को जीत की उम्मीद बंधाई. रविवार को शुभमन गिल के साथ उनकी बातचीत वायरल होने के बाद पता चला कि वह इंजेक्शन लेकर खेल रहे थे.
3 विकेट खोकर इंग्लैंड ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया था, हैरी ब्रूक और जो रुट की साझेदारी ने मैच एकतरफा बना दिया था. लेकिन तब आकाश दीप ने ब्रूक (111) को आउट किया, इस समय इंग्लैंड का स्कोर 301 रन था. फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने जैकब बेथेल (5) और जो रुट (105) का विकेट लेकर मैच रोमांचक बना दिया.
आकाश दीप कब चोटिल हुए?
5वें टेस्ट के चौथे दिन लंच होने से कुछ समय पहले ब्रूक ने स्ट्रेट ड्राइव मारा, जो आकाश दीप की पिंडली में जाकर लगा. अगर वह आगे नहीं खेलते तो भारतीय गेंदबाजी कमजोर हो जाती. इसके बाद शुभमन गिल की उनके साथ बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिससे पता चला कि आकाश दीप इंजेक्शन लेकर खेल रहे हैं. 
वायरल बातचीत में गिल आकाश से कहते हुए दिख रहे हैं, “इंजेक्शन लिया क्या तुमने? संभावना है कि उन्होंने दर्द निवारक इंजेक्शन लिया हो, जो उनके खेल के प्रति जूनून को दर्शाता है. इससे पहले ऋषभ पंत भी चौथे टेस्ट में पैर की उंगली में फ्रैक्चर होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे.

pic.twitter.com/iX9bFm9i9b
— The Game Changer (@TheGame_26) August 3, 2025

भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट का आज आखिरी दिन, कहां देखें लाइव?
भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए, इंग्लैंड को सिर्फ 35 रनों की दरकार है लेकिन ये उनके लिए बहुत आसान नहीं होने वाला. चौथे दिन के आखिरी 7 ओवरों में इंग्लैंड के 2 विकेट गिरे और सिर्फ 9 रन बने. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी में पूरी जान झोंके हुए हैं, हर एक रन के लिए इंग्लैंड को संघर्ष करना पड़ रहा है.
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन का खेल आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment